विज्ञापन
6 months ago
मुंबई:

मुंबई और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. मुंबई के उपनगर में काफी देर से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नालासोपारा वसई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार बारिश को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. अभी समुद्र में लो टाइड है. हाई टाइड दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है. बारिश के कारण मालाड मालवणी के नीचले इलाकों में भी पानी जमा होना शुरू हो गया है. हालांकि, मुंबई में लोकल ट्रेन और सड़क यातयात अभी सामान्य है. बता दें कि मौसम विभाग ने मुंबई में शनिवार देर रात और रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था.  भारतीय मौसम विभाग के मुंबई कार्यालय में मौसमविज्ञान के उप महानिदेशक के.एस. होसालिकर ने ट्वीट किया था, "खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. 

 Mumbai Rains Live Updates: 

मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के पीआरओ ने कहा, 'विमानों के आगमन में 15 मिनट की देरी हो रही है जबकि उड़ानों में 30 मिनट तक की देर हो रही है.

मौसम विभाग के उपमहानिदेशक के एस होसलिकर ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में अगले 24-36 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''शनिवार दोपहर को समुद्र में 4.90 मीटर तक ज्वार उठ सकता है. इसी दौरान मौसम विभाग ने भी शहर में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जो अच्छा योग नहीं है. कृपया घर से बाहर निकलने और बीच के पास जाने से बचें.''
पास के ठाणे और पालघर जिलों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे शहर में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि जिले के मुंब्रा शहर में एक बेकरी की छत ढहने से एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि शनिवार को समुद्र में बड़ा ज्वार आने के बीच भारी बारिश का अनुमान 'अच्छा संयोग नहीं है.'

महाराष्‍ट्र : भारी बारिश के बाद विरार में सड़कों पर पानी भर गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मुम्बई के समंदर में आज इस मौसम की सबसे बड़ी लहर उठी. 4.93 मीटर यानी तकरीबन 5 मीटर की लहर दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर उठी. गनीमत रही कि हाई टाइड के घंटे भर पहले बारिश थम गई थी इसलिए शहर के लिए राहत की बात रही. जुहू समंदर तट पर उफनते समंदर को देखने के लिए लोग जमा हुए थे. खतरा देखते हुए रस्सी बांधकर लोगों को समंदर से दूर रहने के लिये कहा जा रहा था.
महाराष्‍ट्र : बीएमसी के कर्मचारी मरीन ड्राइव पर हाई टाइड के बाद समुद्र द्वारा उड़ेले गए कूड़े को साफ करते हुए.

नवी मुंबई के खारघर में झरने पर नहाने गये 7 लोग बहे. पांडवकडा पर जाने पर पाबंदी होते हुये भी कुछ लोग सुबह गये थे. तेज बारीश के कारण 7 लोग बह गये. अग्निशामक दल की और से सर्च ऑपरेशन जारी. 2 लड़कियों का शव बरामद कर लिया गया है. एक व्‍यक्ति सुरक्षित है जबकि 4 अन्‍य की तलाश जारी है.
मुंबई के समंदर में आज इस मौसम की सबसे बड़ी लहर उठी. 4.93 मीटर यानी तकरीबन 5 मीटर की लहर दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर उठी. गनीमत रही कि हाई टाइड के घंटे भर पहले बारिश थम गई थी इसलिए शहर के लिए राहत की बात रही.  
ठाणे में भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक पर जमा पानी.
रेल पटरियों पर जल-जमाव ने उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को कुछ हद तक प्रभावित कर दिया. लोकल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट पीछे चल रही है.
ठाणे:बारिश के कारण सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश
ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार बारिश को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण मलाड एरिया में जलजमाव की स्थिति.
महाराष्ट्र: पालघर में भारी बारिश के कारण गलियों में, घरों में पानी भरा. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति.
मुंबई और आस-पास के इलाकों में तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. मुंबई के उपनगर में काफी देर से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नालासोपारा वसई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com