- मुंबई से लाखों के स्मार्टफोन चुराने वाला यूपी से गिरफ्तार
- पुलिस ने आरोपी के पास से 46 स्मार्टफोन जब्त किए
- आरोपी के भाई की जा रही है तलाश
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कांदिवली की एक दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चुराने के मामले में एक शख्स को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 7 लाख रुपये कीमत के 46 स्मार्ट फोन जब्त किये हैं. कांदिवली पूर्व की एक दुकान से 149 मोबाइल फ़ोन चोरी हो गए थे, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये के करीब थी. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस अब आरोपी के भाई की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी अजमत अली के भाई जाकिर अली की तलाश में है ताकि बाकी मोबाइल फोन भी जब्त किये जा सकें. पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों पर चोरी के पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
जोन 12 के डीसीपी डॉ डी स्वामी के मुताबिक, 7 नवंबर को कांदिवली पूर्व के एक मोबाइल दुकान से रात के अंधेरे में लाखों के मोबाइल फोन चोरी हुए थे. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. सीसीटीवी से मिले सुराग से समता नगर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने रात दिन एक कर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तलाश जारी है. खास बात यह है कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं और दोनों के खिलाफ पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं