मुंबई की वकील पल्लवी पुरकायस्थ की 2012 में हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)
- 2014 से फरार था उम्रकैद की सजा पा चुका सज्जाद मुगल
- बीमार मां से मिलने पेरोल पर आया था जेल से बाहर
- 2012 में पल्लवी की उनके फ्लैट में हत्या कर दी गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई की वकील पल्लवी पुरकायस्थ हत्याकांड में उम्रकैद की सजा पाए फरार सज्जाद मुगल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. सज्जाद पिछले साल पेरोल पर बाहर आया था और तब से वह फरार था. चौकीदार सज्जाद को 2014 में मुंबई की एक अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें : मुंबई की वकील पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या के दोषी सज्जाद को उम्रकैद
महाराष्ट्र के नासिक जेल में बंद सज्जाद पिछले साल अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पेरोल पर बाहर आया था. इसके बाद वह फिर कभी वापस नहीं लौटा. अगस्त 2012 में 25 साल की नेशनल लेवल की तैराक और वकील पल्लवी की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने फ्लैट में अकेली थी. आरोपी सज्जाद उसी अपार्टमेंट का चौकीदार था. पल्लवी के परिजनों ने अदालत से सज्जाद के लिए फांसी की सजा की मांग की थी.
VIDEO: पल्लवी पुरकायस्थ हत्याकांड : वॉचमैन सज्जाद दोषी करार
कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह पल्लवी पुरुकायस्थ के भगोड़े हत्यारे सज्जाद मुगल का पता लगाए. कोर्ट ने यह भी पूछा था कि हत्यारे की धर-पकड़ के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं. मुगल जम्मू-कश्मीर के सलामाबाद का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें : मुंबई की वकील पल्लवी पुरकायस्थ की हत्या के दोषी सज्जाद को उम्रकैद
महाराष्ट्र के नासिक जेल में बंद सज्जाद पिछले साल अपनी बीमार मां से मिलने के लिए पेरोल पर बाहर आया था. इसके बाद वह फिर कभी वापस नहीं लौटा. अगस्त 2012 में 25 साल की नेशनल लेवल की तैराक और वकील पल्लवी की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने फ्लैट में अकेली थी. आरोपी सज्जाद उसी अपार्टमेंट का चौकीदार था. पल्लवी के परिजनों ने अदालत से सज्जाद के लिए फांसी की सजा की मांग की थी.
VIDEO: पल्लवी पुरकायस्थ हत्याकांड : वॉचमैन सज्जाद दोषी करार
कुछ दिन पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह पल्लवी पुरुकायस्थ के भगोड़े हत्यारे सज्जाद मुगल का पता लगाए. कोर्ट ने यह भी पूछा था कि हत्यारे की धर-पकड़ के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं. मुगल जम्मू-कश्मीर के सलामाबाद का रहने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं