मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड की एक इमारत में लगी आग
                                                                                                                        - मुंबई में गुरुवार रात कमला मिल परिसर में लगी आग
 - हादसे में 14 लोगों की मौत, कई घायल
 - आग पर काबू पाने में 3 घंटे से अधिक का समय लगा
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        मुंबई के लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के मोजोस लाउंज में भीषण आग की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दुख जताया है.  मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में ज़्यादातर 22 से 30 साल के लोग हैं. हादसे में 11 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में आग : पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने गहरी संवेदना व्यक्त की
आग बीती रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया. जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे. कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं. आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया है. आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है. मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस हादसे में 11 महिला और तीन पुरुष की मौत हुई है.
प्रमिला केणी (महिला, 28)
तेजल गांधी (महिला, 36)
खुशबू बंसल (महिला, 28)
विराल ललानी (पुरुष, 23)
पारुल लकड़वाला (महिला, 49)
धैर्या लखानी (पुरुष, 26)
किंजल शहा (महिला, 21)
कविता धरानी (महिला, 36)
शेफाली दोषी (महिला, 45)
यशा ठक्कर (महिला,22)
सरबजीत परेरा (पुरुष, 24)
प्राची खेतानी (महिला, 30)
मनीषा शाह (महिला, 47)
प्रीति रोजानी (महिला, 61)
यह भी पढ़ें : मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में आग : पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने गहरी संवेदना व्यक्त की
आपको बता दें कि कमला मिल्स परिसर से कई समाचार चैनल भी संचालित होते हैं. आग से उनके उपकरणों को नुकसान न हो इस लिए उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट को भी बंद कर दिया गया है.
 
 
पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने कहा कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने कहा हमने जांच शुरू कर दी है. इकके बाद ही कुछ साफ बता पाएंंगे. शिवसेना सांसद सुनील शिंदे भी घायलों के देखने अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की ठीक से जांच की मांग की है. उन्होंने रेस्ट्रोरेंट का लाइसेंस जारी करने पर भी सवाल किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूछा, किसने उनको लाइसेंस दिया. वह भी इस घटना के जिम्मेदार हैं.' वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सिविक बॉडी के आयुक्त से बात की है और बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी जगहों में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में आग : पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने गहरी संवेदना व्यक्त की
आग बीती रात 12:30 बजे के क़रीब कंपाउंड के 2 रेस्टोरेंट में लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियों और 6 वाटर टैंक को आग पर क़ाबू पाने में 2 घंटे से ज़्यादा का समय लग गया. जिस समय आग लगी, उस समय 50 लोग रेस्टोरेंट में मौजूद थे. कमला मिल कंपाउंड में कई कॉरपोरेट दफ़्तरों के अलावा कई न्यूज़ चैनलों के दफ़्तर भी हैं. आग की वजह से उनका प्रसारण भी रोक दिया गया है. आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं है. मोजो मेस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस हादसे में 11 महिला और तीन पुरुष की मौत हुई है.
प्रमिला केणी (महिला, 28)
तेजल गांधी (महिला, 36)
खुशबू बंसल (महिला, 28)
विराल ललानी (पुरुष, 23)
पारुल लकड़वाला (महिला, 49)
धैर्या लखानी (पुरुष, 26)
किंजल शहा (महिला, 21)
कविता धरानी (महिला, 36)
शेफाली दोषी (महिला, 45)
यशा ठक्कर (महिला,22)
सरबजीत परेरा (पुरुष, 24)
प्राची खेतानी (महिला, 30)
मनीषा शाह (महिला, 47)
प्रीति रोजानी (महिला, 61)
यह भी पढ़ें : मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में आग : पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने गहरी संवेदना व्यक्त की
आपको बता दें कि कमला मिल्स परिसर से कई समाचार चैनल भी संचालित होते हैं. आग से उनके उपकरणों को नुकसान न हो इस लिए उन्होंने अपने ब्रॉडकास्ट को भी बंद कर दिया गया है.

Disturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
पुलिस अधिकारी एस जय कुमार ने कहा कि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चला है. उन्होंने कहा हमने जांच शुरू कर दी है. इकके बाद ही कुछ साफ बता पाएंंगे. शिवसेना सांसद सुनील शिंदे भी घायलों के देखने अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की ठीक से जांच की मांग की है. उन्होंने रेस्ट्रोरेंट का लाइसेंस जारी करने पर भी सवाल किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में पूछा, किसने उनको लाइसेंस दिया. वह भी इस घटना के जिम्मेदार हैं.' वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सिविक बॉडी के आयुक्त से बात की है और बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि ऐसी जगहों में आग से सुरक्षा के क्या इंतजाम किए गए हैं इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं