
पुलिस मामले की जांच में जुटी ( प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई के एक बड़े अधिकारी की बुधवार को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के ज्वाइंट कमिश्नर (joint commissioner) मुंबई के मझगांव इलाके में स्थित अपने कार्यालय से लापता हो गए हैं. 55 वर्षीय अधिकारी के सचिव ने इस संबध में शिकायत दर्ज कराई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
वह लंच के दौरान कार्यालय से बाहर निकले थे पर शाम तक वापस कार्यालय नहीं पहुंचे. पुलिस के अनुसार, जब वह बाहर निकले तो उन्होंने अपना फोन छोड़ दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.