लाउडस्पीकर मामले को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार किए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने जहां एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है कि उनके सब्र का इम्तेहान ना लें, दूसरी और एमएनएस में नंबर दो के नेता बाला नंदगांवकर ने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात की और एक पत्र सौंपा.पत्र का ब्यौरा पार्टी ने अभी जाहिर नही किया है लेकिन सूत्रों से खबर है कि नांदगांवकर को जान से मारने की धमकी मिली है. खबर ये भी है कि दोनों के मुलाकात के दौरान गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और राज ठाकरे के बीच फोन पर बात भी हुई.
नांदगावकर ने इस संबंध में बताया, "कल मैं मुंबई पुलिस आयुक्त से मिला आज गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मिला. मेरे कार्यालय में एक पत्र आया है जिसमें मुझे और राज ठाकरे को जान से धमकी मिली है.उन्होंने बताया कि पत्र हिंदी में लिखा है और उसमें उर्दू शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है.
- ये भी पढ़ें -
* हिमाचल विधानसभा पर खालिस्तानी झंडा लगाने के केस में पहली गिरफ्तारी, एक शख्स फरार
* CM ममता बनर्जी को सम्मानित किए जाने के विरोध में लेखिका ने लौटाया पुरस्कार, कह दी बड़ी बात
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा
"कोई नया केस दर्ज करना ठीक नहीं होगा": राजद्रोह केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं