
लड़की के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
खास बातें
- महाराष्ट्र महिला आयोग ने पुलिस आयुक्त से तलब की रिपोर्ट
- पिछले हफ्ते कुर्ला में घटी थी यह घटना
- सोशल मीडिया में वायरल हुआ था घटना का वीडियो
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित मारपीट के मामले में आज शहर पुलिस आयुक्त से जांच रिपोर्ट मांगी है. लड़की ने जब आरोपी और उसके दोस्तों को शोर मचाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई थी. पिछले सप्ताह मुंबई के नेहरू नगर में घटी यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और इसका वीडियो वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें : मुंबई : नाबालिग लड़की को बेहोश होने तक मारता रहा थप्पड़, लोग तमाशबीन बने रहे
पत्र भेजकर जताई नाराजगी
आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पडसालगीकर को पत्र भेजकर इस बात पर नाराजगी जताई कि आरोपी को गिरफ्तारी के फौरन बाद जमानत क्यों मिल गई? पत्र में कहा गया, आयोग को खबरों के माध्यम से पता चला कि नेहरू नगर निवासी इमरान शेख ने बार-बार नाबालिग लड़की के साथ मारपीट की. लेकिन सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जब लड़की के रिश्तेदारों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दाखिल की तो शुरुआत में ऐसा लगता है कि उचित कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी को जमानत मिल गई. यहां तक कि पीड़िता का बयान भी दर्ज नहीं किया गया.
VIDEO: मुंबई के नेहरू नगर में नाबालिग लड़की के साथ मारपीट
राहतकर ने पत्र में लिखा, घटना की गंभीरता को देखते हुए आपको तत्काल आयोग को एक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया जाता है.