घटना की तस्वीर सीसीटीवी से ली गई है
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स आत्महत्या करने के लिये रेलवे ट्रैक पर लेट गया. घटना के समय स्टेशन पर भारी भीड़ थी. बताया जा रहा है कि शख्स घरेलू वजहों से तनाव में था. हालांकि उसे स्टेशन में तैनात सुरक्षा टीम और यात्रियों ने बचा लिया है. घटना सोमवार दोपबर 1.30 बजे की है. अगर समय से उसे ट्रैक पर से उठा नहीं लिया जाता तो उसकी मौत निश्चित थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड में हो गई है.
 
मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम नरेंद्र दामाजी कोटेकर है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वह गृह कलेश के चलते जान देना चाहता था. काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया है. कुछ दिन पहले ही एक और यात्री को बचाया गया है जब वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया.
भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर भरा पानी
बीती 5 फरवरी को 7 साल को एक बच्चे को कांस्टेबल ने बचाया था. यह नएगांव रेलवे स्टेशन की है. वह ट्रेन ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंस गया था. गौरतलब है कि मुंबई लोकल जिसे शहर की जीवन रेखा का जाता है हादसों के लिये भी बदनाम है. एक दिन यहां पर 8 एक्सीडेंट होते हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2017 में हादसों के चलते 3 हजार लोगों की जान गई थी.
                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                #WATCH: A man was saved by Railway Protection Force (RPF) personnel & other passengers after he attempted to commit suicide at #Mumbai's Kurla railway station. (30.07.2018) (Source: CCTV) pic.twitter.com/6Yz5WB2Tsw
— ANI (@ANI) July 30, 2018
दिल्ली: चलती ट्रेन के आगे कूद गया बुजुर्ग, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम नरेंद्र दामाजी कोटेकर है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वह गृह कलेश के चलते जान देना चाहता था. काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया है. कुछ दिन पहले ही एक और यात्री को बचाया गया है जब वह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया.
भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर भरा पानी
बीती 5 फरवरी को 7 साल को एक बच्चे को कांस्टेबल ने बचाया था. यह नएगांव रेलवे स्टेशन की है. वह ट्रेन ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंस गया था. गौरतलब है कि मुंबई लोकल जिसे शहर की जीवन रेखा का जाता है हादसों के लिये भी बदनाम है. एक दिन यहां पर 8 एक्सीडेंट होते हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक साल 2017 में हादसों के चलते 3 हजार लोगों की जान गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं