महाराष्ट्र चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें जरूरी हैं, बीजेपी प्लस को लगभग 138 से 151 सीटें मिलने का अनुमान है एग्जिट पोल्स के अनुसार शिवसेना UBT प्लस को करीब 34- 37 प्रतिशत वोट और कांग्रेस प्लस को 13 से 15 % वोट मिलेंगे