विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

Maharashtra: ड्रग्‍स काराबोर चलाने के आरोप में डॉक्‍टर गिरफ्तार, केक में ड्रग्‍स मिलाकर करता था सप्‍लाई

CB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि यह डॉक्टर खुद ही बेकरी में ड्रग्स केक बनाया करता था.

Maharashtra: ड्रग्‍स काराबोर चलाने के आरोप में डॉक्‍टर गिरफ्तार, केक में ड्रग्‍स मिलाकर करता था सप्‍लाई
Mumbai NCB के अनुसार, डॉक्टर खुद ही बेकरी में ड्रग्स केक बनाया करता था
मुंंबई:

Maharashtra: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Mumbai NCB) ने एक डॉक्टर को ड्रग्स कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया है. महाराष्‍ट्र के इस डॉक्‍टर पर आरोप है कि वो केक में ड्रग्स मिलाकर अपने ग्राहकों को सप्लाई करता था. NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि यह डॉक्टर खुद ही बेकरी में ड्रग्स केक बनाया करता था. आरोपी डॉक्टर है, मनोचिकित्सक है और उसका नाम रहमी चरमिया है. 25 साल का यह डॉक्टर अपने कॉलेज समय से ही केक बेकरी चलाता था.मझगांव में उसकी बेकरी से 10 किलोग्राम हशीश ब्राउनी जप्त की गई है.

मुंबई NCB ने एक करोड़ रु. की ड्रग्‍स जब्‍त कर महिला को पकड़ा, महिला के साथ था छोटा बच्‍चा

आरोपी ने NCB को बताया कि ड्रग्स से जुड़ी वेब सीरीज को देखने के बाद प्रभावित हुआ था और ड्रग्स के केक बनाकर बेचना शुरू किया था. डॉक्टर तीन तरहं के केक बनाता था. पहला रेंबो केक-जिसमें चरस, गांजा और हशीश मिलाया जाता था, दूसरा हैश ब्राउनी- जिसमें हशीश का इस्तेमाल होता था और तीसरा पोट ब्राउनी केक- इसमें वीड मिलाया जाता है. एनसीबी के मुताबिक, डॉक्टर के घर से जाने 350 ग्राम अफ़ीम मिला और 1.07 लाख रुपए कैश भी  मिले हैं.आरोपी डॉक्टर से पूछताछ के बाद उसे ड्रग्स सप्लाय करने वाले रमजान शेख को भी क्रोफ़र्ड मार्केट से गिरफ़्तार किया गया है. 
रमजान के पास से 50 ग्राम हशीश बरामद हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com