- किसानों ने नीरव मोदी की जमीन पर किया दावा
- जमीन पर हल चलाकर किया प्रदर्शन
- किसानों ने दावा किया कि नीरव ने उनकी जमीन वर्तमान से कम दरों पर खरीदी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के किसानों ने आज दावा किया कि भगोड़े आभूषण व्यवसायी नीरव मोदी ने उनकी जमीन वर्तमान से कम दरों पर खरीदी थी. नीरव पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 11400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है. करजात तहसील के खंडाला में स्थित जमीन पर करीब 200 किसान बैलगाड़ी से पहुंचे और इसके एक हिस्से को ट्रैक्टर से जोतकर सांकेतिक रूप से इस पर दावा किया.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाला : नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दी दिवालिया होने की अर्जी
किसानों ने कहा कि वे पूरे 125 एकड़ जमीन पर जल्द ही खेती करेंगे. उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन इस उद्देश्य से किया गया कि किसान दिखा सकें कि उन्होंन जमीन पर फिर से दावा कर दिया है, जिसे कुछ वर्ष पहले नीरव मोदी की फायरस्टार कंपनी ने अधिग्रहित किया था.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाला : नीरव मोदी ने CBI जांच में सहयोग से किया इनकार
गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी व उनसे जुड़ी फर्मों पर पीएनबी से लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को 1322 करोड़ के एक और फ्रॉड की जानकारी दी थी, जो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने किया था.
VIDEO: राज्यसभा में लगे नीरव मोदी हाय-हाय के नारे
इसके साथ ही अब ये घोटाला पहले के 11300 करोड़ से बढ़कर 12622 करोड़ का हो गया था.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: PNB घोटाला : नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दी दिवालिया होने की अर्जी
किसानों ने कहा कि वे पूरे 125 एकड़ जमीन पर जल्द ही खेती करेंगे. उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन इस उद्देश्य से किया गया कि किसान दिखा सकें कि उन्होंन जमीन पर फिर से दावा कर दिया है, जिसे कुछ वर्ष पहले नीरव मोदी की फायरस्टार कंपनी ने अधिग्रहित किया था.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाला : नीरव मोदी ने CBI जांच में सहयोग से किया इनकार
गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी व उनसे जुड़ी फर्मों पर पीएनबी से लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को 1322 करोड़ के एक और फ्रॉड की जानकारी दी थी, जो नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने किया था.
VIDEO: राज्यसभा में लगे नीरव मोदी हाय-हाय के नारे
इसके साथ ही अब ये घोटाला पहले के 11300 करोड़ से बढ़कर 12622 करोड़ का हो गया था.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं