- राज ठाकरे ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना
- धारा 370 हटाने के फैसले को भुनाने के लिए की आलोचना
- मतदाताओं से की सही को चुनने की अपील
Maharashtra Assembly Election 2019: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के फैसले को भुनाने के लिए बीजेपी नेताओं की आलोचना की है. उन्होंने राज्य में किसान आत्महत्या और सड़कों की खराब स्थिति जैसे मुद्दों पर बीजेपी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
राज ठाकरे से पूछताछ के एक दिन बाद अब MNS ने भेजा ED को नोटिस, दफ्तर का बोर्ड मराठी में करने की मांग
राज ठाकरे ने ठाणे जिले के भिवंडी और कल्याण में मनसे उम्मीदवारों के लिए शनिवार रात आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिनका राज्य के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं, विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र में अपनी रैलियों में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के बारे में बार-बार जिक्र किया.
वर्ली विधानसभा सीट: आदित्य ठाकरे के कंधे पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, NCP से रहना होगा सावधान
ठाकरे ने कहा, ‘‘जब महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या और सड़कों की खराब स्थिति जैसी कई समस्याएं हैं, तो ऐसे में वे उन मुद्दों को उठा रहे हैं जिनका राज्य के चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है... वे आसानी से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए इस तरह के नेताओं को अपनी जगह दिखाने और काम नहीं करने वालों को घर बैठाने का सही समय है.
VIDEO: ईडी दफ्तर में राज ठाकरे से पूछताछ जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं