प्रतीकात्मक फोटो
- कांदिवली रेलवे स्टेशन के यात्रियों को स्कूली बच्चे करते हैं परेशान
- बच्चे बार-बार वहां स्टेशन पर लगे एस्केलेटर के आपात स्विच को दबा देते हैं
- 'औसतन रोजाना 25 से 30 घटनाएं होती है'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
उत्तरी मुंबई के कांदिवली उपनगर में स्कूली बच्चे रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. बच्चे बार-बार वहां स्टेशन पर लगे एस्केलेटर के आपात स्विच को दबा देते हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कांदिवली स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘ औसतन रोजाना 25 से 30 घटनाएं होती है जब स्कूली बच्चे आपात स्विच दबा देते हैं जिससे स्वचालित सीढ़ियां रुक जाती हैं.’’
यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 स्टेशनों पर सिर्फ महिलाओं का कब्जा, World Record में नाम है शामिल
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें स्टेशन पर अचानक एस्केलेटर के रुकने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एस्केलेटर रुकने के ज्यादातर मामले तकनीकी खामी वाले नहीं है बल्कि गैरजिम्मेदाराना यात्री ज्यादातर स्कूली बच्चों द्वारा आपात बटन दबाने के मामले हैं. हमने आपात स्विच दबाते हुए कुछ छात्रों को पकड़ा लेकिन बच्चों के खिलाफ किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है.’’
VIDEO: दिल्ली : खबरों में है मौत का फाटक, सात साल में ली 400 लोगों की जान
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही कांदिवली( पूर्व) के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र को एस्केलेटर पर आपात स्विच दबाते हुए पकड़ा गया. अन्य स्टेशनों पर लगे एस्केलेटरों से अलग कांदिवली स्टेशन पर लगे एस्केलेटर मानवरहित हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 स्टेशनों पर सिर्फ महिलाओं का कब्जा, World Record में नाम है शामिल
अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें स्टेशन पर अचानक एस्केलेटर के रुकने को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एस्केलेटर रुकने के ज्यादातर मामले तकनीकी खामी वाले नहीं है बल्कि गैरजिम्मेदाराना यात्री ज्यादातर स्कूली बच्चों द्वारा आपात बटन दबाने के मामले हैं. हमने आपात स्विच दबाते हुए कुछ छात्रों को पकड़ा लेकिन बच्चों के खिलाफ किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है.’’
VIDEO: दिल्ली : खबरों में है मौत का फाटक, सात साल में ली 400 लोगों की जान
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही कांदिवली( पूर्व) के एक प्रतिष्ठित स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र को एस्केलेटर पर आपात स्विच दबाते हुए पकड़ा गया. अन्य स्टेशनों पर लगे एस्केलेटरों से अलग कांदिवली स्टेशन पर लगे एस्केलेटर मानवरहित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं