विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2018

IIT बॉम्बे के हॉस्टल मेस में मांसाहारी छात्रों को अलग थाली में खाने का आदेश

आईआईटी के हॉस्टल के मेस परिषद द्वारा भेजे गए ईमेल में कहा गया कि कई छात्रों ने मांग की है कि जो मांसाहारी भोजन खाते हैं उन्हें अलग थालियों का प्रयोग करना चाहिए.

IIT बॉम्बे के हॉस्टल मेस में मांसाहारी छात्रों को अलग थाली में खाने का आदेश
हॉस्टल के छात्रों को एक पत्र भेजकर कहा गया कि वे भोजनालय में अलग प्लेटों का इस्तेमाल करें.
मुंबई: आईआईटी बॉम्बे के एक हॉस्टल के छात्रों को एक पत्र भेजकर कहा गया कि वे मांसाहारी भोजन के लिए भोजनालय में अलग प्लेटों का इस्तेमाल करें. इस पत्र के सामने आने के बाद संस्थान में विवाद पैदा हो गया है. आईआईटी के छात्रावास के मेस परिषद द्वारा भेजे गए ईमेल में कहा गया कि कई छात्रों ने मांग की है कि जो मांसाहारी भोजन खाते हैं उन्हें अलग थालियों का प्रयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : IIT, IIM और एम्स जैसे संस्थानों की कैंटीन में खान-पान की जांच के आदेश

12 जनवरी के ईमेल में कहा गया, 'इसलिए, मांसाहारी भोजन करने वाले सभी छात्रों से आग्रह किया जाता है कि वह कृपया ट्रे जैसी उन प्लेटों का प्रयोग करें जो रात्रिभोज के समय विशेष रूप से मांसाहारी व्यंजनों के लिए ही हैं. कृपया मांसाहारी व्यंजनों के लिए मुख्य प्लेटों का प्रयोग नहीं किया जाए.' गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं आने के बाद भोजनालय परिषद ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ईमेल केवल उस नियम को दोहराने के लिए भेजा गया, जो पहले से लागू है.

VIDEO : IIT बॉम्बे के छात्रों की मेहनत रंग लाई


एक परिषद सदस्य ने कहा, 'कई वर्षों से, मांसाहारी भोजन अलग तरह की प्लेट में परोसा जा रहा है और हमने छात्रों से केवल नियम का पालन करने को कहा है. यह किसी को नाराज करने के लिए नहीं है.' करीब 300 छात्रों वाले छात्रावास के एक बाशिंदे ने कहा कि सभी भोजनालयों में शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के लिए अलग अलग प्लेटें हैं. एक छात्र ने कहा, 'इसलिए मुझे नहीं पता कि यह ईमेल भेजा ही क्यों गया है.' 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com