
IITs: हर साल लाखों स्टूडेंट्स जेईई की परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन हर किसी का सपना IIT में जानें का पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में बच्चे हताश और परेशान हो जाते हैं. क्योंकि ज्यादातर बच्चों का सपना भारत के बेस्ट IIT में जाने का होता है. इस साल भी लाखों बच्चों ने जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी में एडमिशन लिया है, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्हें आईआईटी नहीं मिल पाया. आईआटी इसलिए भी स्टूडेंट्स जाना चाहते हैं ताकि उन्हें बढ़िया पैकेज मिले और फ्यूचर अच्छा हो. अगर आपको आईआईटी नहीं मिल पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आईआईआईटी इलाहाबाद (IIIT Allahabad) में स्टूडेंट्स को मिलता है करोड़ों का पैकेज. इस साल IIIT Allahabad का सबसे हाईएस्ट पैकेज 1.45 Crore का रहा था.
जानिए IIIT Allahabad में कैसे होता है एडमिशन
IIIT इलाहाबाद में एडमिशन प्रोग्राम के अनुसार अलग-अलग होता है. बी.टेक के लिए, यह JEE मेन स्कोर और JoSAA/CSAB काउंसलिंग पर आधारित होता है. एम.टेक में एडमिशन के लिए वैध GATE स्कोर और काउंसलिंग के जरिए होता है. एमबीए में प्रवेश CAT/XAT/CMAT/MAT/GMAT के जरिए होता है जिसके बाद PI होता है. पीएचडी में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है.
IIIT Allahabad Placement: आईआईआईटी इलाहाबाद का सबसे हाइएस्ट पैकेज
आईआईआईटी इलाहाबाद में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट होता है. इस साल का सबसे हाइएस्ट पैकेज 1.45 करोड़ का रहा था. जो बिपुल जैन को मिला था. बीपुल आईटी 2025 के छात्र रह चुके हैं. अमेरिका की क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी Rubrik में उन्हें 1.45 करोड़ रु पर नियुक्त किया गया. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं