महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले की लेडी ड्राइवर के रूप में पहचानी जाने वाली किरण कुर्मा उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड जा रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किरण के अनुरोध पर तुरंत 40 लाख रुपयों की स्कॉलरशिप मंजूर कर दी है. इस वजह से किरण का इंग्लैंड जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का सपना पूरा होगा.
रोजगार के लिए टैक्सी चलाने का काम किया शुरू
किरण कुर्मा सिरोंचा तहसील के रेगुंठा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद उस्मानिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय में एम.ए किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के लिए अपने गांव रेगूंठा से सिरोंचा तक टैक्सी चलाने का काम शुरू किया. वर्तमान में वह तीन टैक्सी की मालिक हैं.
किरण ने इंग्लैंड जाकर मार्केटिंग का कोर्स करने का किया फैसला
इसी बीच उसने इंग्लैंड से मार्केटिंग की उच्च शिक्षा लेने का निर्णय लिया. इसके लिए किरण को लाखों रुपए की आवश्यकता थी. इस खर्च के लिए उसने मुंबई जाकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की.
सीएम एकनाथ शिंदे से पढ़ाई के खर्च के लिए मांगी मदद
किरण सीएम एकनाथ शिंदे के पास पहुंचने में हिचक रही थी, लेकिन कहानी ऐसी हुई की सीएम एकनाथ शिंदे को मिलने के लिए अपनाएं दोस्त का सहारा लेना पड़ा. जब किरण और उसका दोस्त विधान भवन में पहुंची, उस समय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने कार्यालय में ही थे. किरण सीएम के समक्ष विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा व्यक्त की आवेदन मुख्य मंत्री के हाथ थमा दिया.
'ऑन द स्पॉट' किरण को 40 लाख रुपयों की स्कॉलरशिप मंजूर
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिना देर किए समाज कल्याण विभाग के सचिव सुमंत भांगे को फोन कर किरण को मंत्रालय में जाने के लिए कहा. किरण के सचिव तक पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप द्वारा भांगे को आवेदन भेज दिया और ऑन द स्पॉट किरण को 40 लाख रुपयों की स्कॉलरशिप मंजूर कर दी.
किरण टैक्सी चलाकर परिवार का कर रही थी पालनपोषण
सिरोंचा से रेगुंठा का यह गांव लगभग 60 किमी की दूरी पर है.काली - पीली टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करने वाली किरण लंदन जाकर इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजमेंट का 1 साल का कोर्स पूरा करेंगी. उन्होंने 2 साल तक वहीं पर किसी कंपनी में काम करने के बाद स्वदेश लौटने का प्लान बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं