प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
मुंबई के उपनगरीय इलाके चेंबूर में स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास एक घर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक परिवार के आठ लोग झुलस गए. पुलिस ने बताया कि आग दोपहर करीब एक बजे लगी और जूते बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले एक खास तरह के स्प्रिट की मौजूदगी के कारण झुग्गी बस्ती में फैल गई.
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घर एक जूता बनाने वाले का था. आग से परिवार के आठ लोग झुलस गए जिनमें से एक, 45 साल के जगदीश जथोलिया की हालत गंभीर है. उनके शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.' उन्होंने कहा कि प्रभावितों में तीन महीने की तनुजा जथोलिया और 15 महीने की चांदनीभी शामिल है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दो दमकल वाहन भेजे गए और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'घर एक जूता बनाने वाले का था. आग से परिवार के आठ लोग झुलस गए जिनमें से एक, 45 साल के जगदीश जथोलिया की हालत गंभीर है. उनके शरीर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.' उन्होंने कहा कि प्रभावितों में तीन महीने की तनुजा जथोलिया और 15 महीने की चांदनीभी शामिल है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर दो दमकल वाहन भेजे गए और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं