विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2017

शिवसेना का आरोप : नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया

शिवसेना का आरोप : नोटबंदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है
मुंबई: नोटबंदी की समयसीमा भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन इस फैसले को लेकर केन्द्र सरकार पर हो रहा चौतरफा हमला अभी तक थमा नहीं है. केन्द्र सरकार की सहयोगी शिवसेना प्रधानमंत्री पर नोटबंदी को लेकर लगातार मुखर बनी हुई है. शिवसेना ने आज फिर केन्द्र को आड़े हाथों लेते हुए नोटबंदी की तुलना परमाणु बम के हमले के बाद तबाह हुए जापान के हिरोशिमा, नागासाकी शहरों से की है.

 शिवसेना ने पार्टी के मुख-पत्र 'दोपहर का सामना' के संपादकीय में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नोटबंदी का परमाणु बम' गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी की तरह तहस-तहस कर दिया है."

मोदी पर किसी की बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा करने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) तक की सलाह नहीं सुनी.

शिवसेना के अनुसार, "जिस तरह उनके मंत्रिमंडल में गूंगे-बहरे तोते बैठे हुए हैं, उसी प्रकार रिजर्व बैंक के गवर्नर की नियुक्ति की गई और देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकल गया."

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Demonetization, Shiv Sena, Hiroshima, Nagasaki, Note Ban, Indian Economy, शिवसेना, नोटबंदी, केन्द्र सरकार, हिरोशिमा, हिरोशिमा-नागासाकी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोपहर का सामना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com