विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2020

सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस का लिया पक्ष

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि राज्य की पुलिस मामले की जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और लोगों को पुलिस की जांच पर भरोसा रखना चाहिए.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस का लिया पक्ष
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को खुदकुशी कर ली थी. (फाइल फोटो)
मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले (Sushant Singh Rajput Death Case) में तमाम तरह की बातें निकलकर सामने आ रही हैं. सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक टीम मुंबई में केस की जांच कर रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पहले से जांच कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि राज्य की पुलिस मामले की जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है और लोगों को पुलिस की जांच पर भरोसा रखना चाहिए.

CM उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि मुंबई पुलिस पर भरोसा करें और जो भी जानकारी उनके पास है, पुलिस को दें. मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की मांगों के बीच राज्य सरकार बार-बार कह रही है कि मुंबई पुलिस जांच में सक्षम है. लोगों को मुंबई पुलिस द्वारा इस हाई-प्रोफाइल मामले में की जा रही जांच पर भरोसा करना चाहिए.'

सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले को CBI को अपने हाथ में ले लेना चाहिए : सुशील मोदी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'राज्य पुलिस और मुंबई पुलिस कोविड-19 महामारी से लड़ रही हैं. वे कोविड योद्धा हैं और उन पर विश्वास नहीं करना उनका अपमान है.' केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वह अभिनेता की मौत के मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की उम्मीद करते हैं ताकि सच सामने आए. उन्होंने मुंबई में एक मराठी चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'मैं इस मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की उम्मीद करता हूं ताकि सच सामने आए. फिल्म जगत में प्रतिभाओं को मौके मिलने चाहिए.'

सुशांत सिंह राजपूत के CA ने कहा- उनके एकाउंट से जो भी लेनदेन हुआ, उनकी मर्जी से हुआ

बता दें कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ पटना में दर्ज प्राथमिकी के संबंध में मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे का बयान दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि अंकिता ने इसमें कहा कि सुशांत अवसाद में नहीं थे. मुंबई पुलिस पहले से ही राजपूत की मौत की जांच कर रही है. 34 वर्षीय अभिनेता बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को फांसी के फंदे से झूलते मिले थे. वित्तीय गड़बड़ियों की आशंका के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले में जांच कर रहा है.

VIDEO: अंकिता लोखंडे ने NDTV से बातचीत में कहा, सुशांत हमेशा खुश रहने वाले व्यक्ति थे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com