विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना के एक मंत्री का चुनाव किया रद्द

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अर्जुन खोतकर का 2014 में जालना से चुनाव शुक्रवार को रद्द कर दिया.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना के एक मंत्री का चुनाव किया रद्द
बॉम्बे हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना विधायक और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अर्जुन खोतकर का 2014 में जालना से चुनाव शुक्रवार को रद्द कर दिया. कोर्ट ने उनका चुनाव इस आधार पर रद्द कर दिया क्योंकि उन्होंने नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के बाद अपना परचा दाखिल किया था. बता दें कि खोतकर अभी कपड़ा, पशु पालन, डेयरी विकास और मत्‍स्य राज्य मंत्री हैं.

हाई कोर्ट की औरंगाबाद पीठ के न्यायाधीश टी वी नलवाडे ने कांग्रेस नेता कैलाश गोरंटयाल की चुनावी याचिका पर यह आदेश जारी किया. कैलाश ने खोतकर के खिलाफ चुनाव लड़ा था. कैलाश गोरंटयाल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि अर्जुन ने समय सीमा समाप्त होने के बाद नामांकन दाखिल किया था. याचिकाकर्ता ने उस सीट से खुद को निर्वाचित घोषित करने का भी अनुरोध किया था.

यह भी पढ़ें - दो महीने में RERA से जुड़े केस निस्तारित करें बॉम्बे हाईकोर्ट : सुप्रीम कोर्ट

अदालत ने कहा कि वह खोतकर के चुनाव को रद्द कर रही है लेकिन वह गोरंटयाल को विधायक घोषित करने के बारे में कोई आदेश नहीं देगी. पीठ ने खोतकर को चार हफ्ते का वक्त दिया है ताकि वह इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकें. चौथी बार विधायक बने खोतकर ने कहा कि हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर आदेश दिया है और हम इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

VIDEO: केईएम अस्पताल में शिवसेना कार्यकर्ता ने की डॉक्टर के साथ बदसलूकी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com