विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2025

मुंबई में सड़क खोदना पड़ेगा महंगा, भरना होगा तगड़ा फाइन, गणेश मंडलों ने जताया विरोध

BMC का कहना है कि पुराना जुर्माना प्रभावी नहीं था क्योंकि कई मंडलों का वार्षिक बजट करोड़ों में होता है, और नया जुर्माना उन्हें गैरकानूनी खोदाई से रोकने में मदद करेगा.

मुंबई में सड़क खोदना पड़ेगा महंगा, भरना होगा तगड़ा फाइन, गणेश मंडलों ने जताया विरोध
मुंबई:

BMC ने नए कंक्रीटीकरण वाले सड़कों की सुरक्षा के लिए जुर्माने की सीमा बढ़ाकर ₹15,000 प्रति गड्ढा कर दी है, जो पहले मात्र ₹2,000 थी. यह सख्ती खास तौर पर गणेशोत्सव मंडलों द्वारा मंडप निर्माण के दौरान सड़क खोदने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए लागू की गई है. BMC का कहना है कि पुराना जुर्माना लोगों का ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो रहा था. इसलिए जुर्माना बढ़ाया गया.

बढ़े हुए जुर्माना का विरोध

कई मंडलों का वार्षिक बजट करोड़ों में होता है, और नया जुर्माना उन्हें गैरकानूनी खोदाई से रोकने में मदद करेगा. साथ ही इस नीति के तहत, सड़कों पर तीन वर्षों तक किसी भी तरह की खनन या ट्रेंचिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंडलों ने इस बढ़े हुए जुर्माने का विरोध किया है, और बृहन्मुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्वय समिति ने इसे हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त त्योहार के रूप में पहले से ही माना जाते हैं, इसलिए यह जुर्माना अत्यधिक और अनुचित है.

गड्ढे खोदने से सड़कों को नुकसान

मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही BMC आयुक्त से इस मसले पर बात करेंगे और ₹15,000 जुर्माने को वापस ₹2,000 पर लाने का प्रयास करेंगे. गणेशोत्सव की तैयारी में गणपति मंडल अक्सर सड़कों में व्यवधान डालने वाली खुदाई करते हैं, जिससे नए बने सड़कों को नुकसान होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com