विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2019

युवा शिवसेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर आदित्य का समर्थन करने के लिए जनता का धन्यवाद दिया. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं.

युवा शिवसेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन किया है.
मुंबई:

युवा शिवसेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाख़िल किया. नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे ने एक रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे. जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया. नामांकन के वक्त शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे ने इस मौक़े पर आदित्य का समर्थन करने के लिए जनता का धन्यवाद दिया. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.   

ऐसा पहली बार है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरा है. आदित्य ठाकरे अभी शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के प्रमुख हैं. इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से कहा, 'मुझे जीत का भरोसा है, क्योंकि आप सभी का आशीर्वाद मेरे साथ है.' शिवसेना के एक सूत्र ने कहा, 'वर्ली को शिवसेना की सबसे सुरक्षित विधानसभा सीटों में से एक समझा जाता है, इसलिए आदित्य की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिया गया है. NCP के पूर्व नेता सचिन अहीर हाल में शिवसेना में शामिल हुए थे जो आदित्य ठाकरे की जीत को आसान बना सकते है.' 

आदित्य ठाकरे ने कहा- स्वच्छता और स्वास्थ्य अब इंटरनेशनल मुद्दा बन गया है​

अन्य खबरें :

Maharashtra Polls: BJP ने घोषित की 14 उम्मीदवारों की दूसरी LIST, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

BJP की पहली सूची में नाम नहीं आने से नाराज हुए एकनाथ खड़से, दाखिल किया निर्दलीय नामांकन

आचार संहिता की वजह से महात्मा गांधी की जयंती पर जल्दी नहीं रिहा हो पाएंगे महाराष्ट्र के 70 कैदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com