विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आये, 258 और मरीजों की मौत

शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आये, 258 और मरीजों की मौत
राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,60,357 हो गई. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,92,589 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्य में एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. बृहस्पतिवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8,641 नये मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8,139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई. विभाग ने कहा कि दिन में कुल 2,217 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,60,357 हो गई.

राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,20,780 है. अभी तक राज्य में 14,84,630 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है.

देश में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com