विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2018

महाराष्ट्र में खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं, सरकार लगाएगी 500 रुपये का जुर्माना

राज्य सरकार द्वारा तैयार किये गए नये नियमों में यह बात कही गई है.

महाराष्ट्र में खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं, सरकार लगाएगी 500 रुपये का जुर्माना
देवेन्द्र फडणवीस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अब खुले में शौच करने वालों की खैर नहीं. क्योंकि महाराष्ट्र में अगर कोई व्यक्ति खुले में शौच करते पाया जाता है तो उसे अब पांच सौ रुपये का जुर्माना भरना होगा. राज्य सरकार द्वारा तैयार किये गए नये नियमों में यह बात कही गई है. इतना ही नहीं, सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने, थूकने और मूत्र त्याग करने पर भी जुर्माना की दरें तय की हैं.

राज्य के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी एक शासकीय निर्णय में कहा गया है कि सरकार ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत नगर निगमों और परिषदों को तत्काल प्रभाव से लोगों और संस्थानों पर जुर्माना लगाने की शक्ति दी है.

यह भी पढ़ें - खुले में शौच के लिए गई युवती से गैंगरेप, पीड़ित ने फांसी लगाकर दे दी जान

नगर निकायों के लिये ए, बी, सी और डी श्रेणी के लिये जुर्माना समान है. शासकीय निर्णय (जीआर) में कहा गया है कि अब से कोई व्यक्ति या संस्थान कचरा, गंदगी या अपशिष्ट सामग्री सड़कों और राजमार्गों पर फेंकने का दोषी पाया जाता है तो उसे 150 से 180 रुपये का जुर्माना अदा करना होगा.

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार की फिल्म का असर : बागपत जिले में लागू हुआ 'शौचालय नहीं, तो दुल्हन नहीं' का नियम

‘गंदा’ शब्द में सभी तरह के अपशिष्ट उत्पाद शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थल पर थूकते हुए कोई भी पाया जाएगा तो उसपर 100 से 150 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा. दस्तावेज में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थल पर मूत्र त्याग करते पाए जाने पर 100 से 200 रुपये के बीच जुर्माना लगाया जाएगा जबकि खुले में शौच करते पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

VIDEO: खुले में शौच से मुक्ति पर सरकारी दावों की खुली पोल (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com