विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2019

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में हड़ताल कर रहे थे 322 ग्राम सेवक, प्रशासन ने सभी को हटाया

महाराष्ट्र के अकोला जिले में 322 ग्राम सेवक 22 अगस्त से हड़ताल कर रहे थे.

वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में हड़ताल कर रहे थे 322 ग्राम सेवक, प्रशासन ने सभी को हटाया
प्रतीकात्मक फोटो
अकोला:

वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महाराष्ट्र के अकोला जिले में हड़ताल कर रहे लगभग 322 ग्राम सेवकों (ग्रामीण स्तर के कर्मचारी) को रविवार को कार्यमुक्त कर दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्राम सेवक 22 अगस्त से हड़ताल कर रहे थे. स्थानीय प्रशासन के काम को ठप कर रहे थे और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे. 

अकोला जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयूष प्रसाद ने कहा, ‘‘इसलिए उन्हें शनिवार को कार्यमुक्त कर दिया गया. उनके कार्यभार 50 अनुबंधित ग्राम सेवकों और 56 अतिरिक्त अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं.'' उन्होंने कहा कि शेष 216 पदों का प्रभार जिला परिषद स्कूलों के प्राचार्यों को सौंपा जाएगा. प्रसाद ने कहा, ‘‘ग्राम सेवकों की हड़ताल के कारण, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र और निविदाएं जारी करने जैसे कई कार्य प्रभावित हुए. इसलिए, हमें सार्वजनिक सेवाओं को फिर से बहाल करने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा.''


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com