महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर से एक 26 वर्षीय नवविवाहित महिला डॉक्टर के खुदकुशी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुबातिक महिला का पति उसका उत्पीड़न कर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर प्रतीक्षा भुसारे, जिनकी शादी पांच महीने पहले हुई थी और जो हाल ही में छत्रपति संभाजीनगर के एक प्रमुख निजी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में शामिल हुई थीं. उन्होंने रविवार को अपने घर में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा
महिला ने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सात पन्नों का एक नोट छोड़ा है और जिसमें सुसाइड के लिए पति को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर के परिवार की शिकायत पर दहेज हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति के खिलाफ सिडको पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया, "सात पन्नों के सुसाइड नोट में पति द्वारा उत्पीड़न का जिक्र है, क्योंकि वह उसके चरित्र पर सवाल उठाता था और उसके फोन कॉल रिकॉर्ड और संदेशों की जांच करता था. इस जोड़े की शादी इसी साल 27 मार्च को हुई थी."
महिला के पिता ने भी लगाया ये आरोप
इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता ने आरोप लगाया कि पति, जिसने रूस से एमबीबीएस किया था, वो अपना अस्पताल खोलना चाहता था और लगातार अपनी बेटी पर माता-पिता से पैसे लाने का दबाव बना रहा था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं