MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने (CM Mohan Yadav) ने लोक निर्माण विभाग के नवाचारों, डिजिटल पहल और अभियंताओं की क्षमता निर्माण पर केंद्रित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इंजीनियर्स की ट्रेनिंग, स्किल बढ़ाने और एडवांस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में गाइड करने के लिए विकसित कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क 2026 का विमोचन, लोकपथ मोबाइल ऐप के उन्नत संस्करण लोकपथ 2.0 का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इंजीनियर्स की क्षमता के आधार पर हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के वर्ष 2047 के विकसित और आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न देख रहे हैं. लोक निर्माण विभाग अपने नाम के अनुरूप लोक अर्थात जनता और निर्माण अर्थात सृजन से राज्य के जन-जन की सेवा के संकल्प को साकार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक राजनेता होने के साथ सन्यासी भाव से भारत की प्रगति और क्षमता निर्माण के लिए प्रयासरत हैं. लोक निर्माण विभाग में विकास कार्यों को नई ऊंचाइयां देने की क्षमता है.
🚧 लोक निर्माण से लोक कल्याण
— PWD, MP (@pwdminmp) January 10, 2026
---
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में 'कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क' 2026 दस्तावेज का विमोचन एवं लोकपथ 2.0 ऐप का शुभारंभ किया।
देखिए कार्यक्रम की झलकियां 👇 pic.twitter.com/cFmLlUZDqU
क्या खास है इस एप में?
लोकपथ एप का उन्नत संस्करण, रूट प्लानिंग, ब्लैक स्पॉट अलर्ट और सड़क किनारे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देने में मदद करेगा. यह एप सड़क रखरखाव की निगरानी, नागरिक शिकायतों के त्वरित निवारण, रूट प्लानिंग, ब्लैक स्पॉट अलर्ट, आपातकालीन SOS सुविधा तथा सड़क किनारे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी जैसी सेवाओं के माध्यम से नागरिकों को एक समग्र, उपयोगकर्ता-अनुकूल और आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.
🚧 लोक निर्माण से लोक कल्याण
— PWD, MP (@pwdminmp) January 10, 2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज #भोपाल स्थित रवींद्र भवन में आयोजित लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उन्नत फीचर्स के साथ तैयार किए गए लोकपथ 2.0 ऐप का शुभारंभ किया।@DrMohanYadav51 #LokpathApp #DigitalMP#JansamparkMP pic.twitter.com/JpDqxbuVUF
कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क का प्रेजेंटेशन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग द्वारा विगत 2 वर्षों में किए गए नवाचारों और सुधारात्मक प्रयासों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया. इसमें डिजिटल समाधान, गुणवत्ता नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, नई निर्माण तकनीकों और आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों की झलक प्रस्तुत की गई है. कार्यक्रम में कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क, लोक पथ 2.0 एप और विभाग की गत 2 वर्ष की गतिविधियों पर केंद्रित पुस्तक पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ. विक्रांत सिंह तोमर ने तकनीकी प्रशिक्षण, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कॉन्ट्रेक्ट मैनेजमेंट पर केन्द्रित कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क का प्रस्तुतिकरण दिया.
'लोक निर्माण से लोक कल्याण'
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 10, 2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित लोक निर्माण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ''कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क'' 2026 दस्तावेज़ का विमोचन एवं एडवांस फीचर्स के साथ… pic.twitter.com/OSaLgYfT6P
लोक निर्माण विभाग का प्रत्येक कार्य जनसामान्य के कल्याण के लिए : CM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय परंपरा में तकनीक, ज्ञान और नवाचार का समृद्ध इतिहास रहा है. हमारे प्राचीन ग्रंथ और सांस्कृतिक उदाहरण यह सिखाते हैं कि सामूहिक क्षमता, बुद्धि और समर्पण से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसी भाव के साथ आज के अभियंता आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जनहित के कार्यों को और अधिक प्रभावी बना रहे हैं. देश के इंजीनियर मुंबई में समुद्र पर ब्रिज, पहाड़ों के बीच से टनल और हाई-वे का निर्माण कर रहे हैं, जो तकनीक और निर्माण प्रक्रिया की दृष्टि से विश्व स्तरीय है. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुसार लोक निर्माण विभाग का प्रत्येक कार्य जनसामान्य के कल्याण के लिए है. सड़क, पुल, भवन और अन्य संरचनाएँ जब गुणवत्ता, संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के साथ बनती हैं, तो वे जन-जीवन को सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाती हैं. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अपनाए जा रहे नवाचार, आधुनिक तकनीक और कार्यों की गति इस बात का प्रमाण हैं कि लोक निर्माण विभाग नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें : World Book Fair 2026: विश्व पुस्तक मेला दिल्ली में शुरू; पहली बार फ्री इंट्री, सैन्य इतिहास पर फोकस
यह भी पढ़ें : IPL 2026: किंग कोहली का 'घर' बन सकता है रायपुर या इंदौर; RCB बेंगलुरु की जगह बदल सकती है होम ग्राउंड
यह भी पढ़ें : India International Rice Summit: चावल निर्यातकों को CM साय की सौगात; मंडी छूट जारी रखने का ऐलान
यह भी पढ़ें : Cosmo Expo 2026: मध्य भारत का सबसे बड़ा एक्सपो शुरू; CM साय ने कहा- रोजगार सृजन पर हमारा विशेष फोकस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं