IPL Mini Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में क्रिकेटर वेंकटेस अय्यर के गिरे वैल्यू को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब इंदौर के इस वेंकटेस अय्यर के कोच दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने वेंकेटस के वैल्यू में आई गिरावट के लिए कई कारणों का जिक्र किया, जिसमें इंजरी को प्रमुख कारण बताया है.
ये भी पढें-Prithvi Shaw: आखिरकार बिके पृथ्वी शाह, फिर डिलीट की इंस्टाग्राम स्टोरी, दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइज पर खरीदा
मिनी नीलामी में मध्य प्रदेश के कुल 14 प्लेयर्स पर लगी बोली
गौरतलब है अबू धाबी में हुए मिनी नीलामी में कुल 156 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें 29 विदेशी और 48 भारतीय शामिल रहें. कुल 48 भारतीय खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश के 14 प्लेयर्स पर बोली लगाई गई थी, लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों में से पांच खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई, जबकि अन्य प्लेयर अनसोल्ड रहे.
'वेंकटेस को 4-5 नंबर पर खिलाया गया, इसलिए गिरा वैल्यू'
एनडीटीवी से बातचीत में वेंकटेश अय्यर के कोच दिनेश शर्मा ने कहा कि इस साल चार नए लड़के शामिल हुए हैं, जहां तक बात वेंकटेश की है तो पिछली बार सभी ने देखा था कि वेंकटेश सबसे महंगे खिलाड़ी थे. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें चौथे- पांचवें नंबर पर खिलाया, जिसकी वजह से उनका परफॉर्मेंस डाउन हुआ.
ये भी पढ़ें-'माही' मार नहीं...मात खा रहा है!
'वेंकेटेस अय्यर की इंजरी से वैल्यू में आई है गिरावट'
कोच दिनेश शर्मा की मानें तो वेंकटेश अय्यर की वैल्यू में आई गिरावट की बड़ी वजह उनकी इंजरी है. उन्होंने कहा कि वेंकेटस T20 फॉर्मेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी है, जहां उनकी गिनती बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ियों में होती है, अब वेंकटेश अय्यर 5 साल के लीग के बड़े प्लेयर हो चुके हैं और सिचुएशन को कैसे मैनेज करना उन्हें आता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं