Campaign To Save Baby Anika: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दुर्लभ बीमारी से जूझ रही एक 3 वर्षीय मासूम का इलाज खर्च जुटाने में पिता मजूबर है. स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप 2 नामक आनुवांशिक बीमारी से जूझ रही मासूम की जिंदगी बचाने के लिए पिता को 9 करोड़ रुपए की जरूरत है, जिसके लिए पैसा जुटाने के लिए स्थानीय लोगों के समूह ने एक अभियान शुरू किया है, जिससे अब तक पौने तीन करोड़ रुपए जुटाए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Viral Video: मौलाना मौज की दरगाह पर कौन पढ़ गया हनुमान चालीसा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-2 बीमारी से जूझ रही है मासूम
पीड़ित पिता प्रणीण शर्मा ने बताया कि दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी टाइप-2 नामक बीमारी से ग्रसित उनकी बेटी अनिका के लिए 9 करोड़ रुपए की दरकार है. इतनी बड़ी धनराशि अमेरिका से एक इंजेक्शन मंगाने में खर्च होनी है. यह इंजेक्शन उसे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अनिका को लगाया जाना है.

टीम बेबी अनिका की मदद के लिए जारी किया गया क्यू-आर कोड
‘टीम बेबी अनिका' की ओर से जारी किया गया है क्यूआर कोड
गौरतलब है सोमवार को दुर्लभ बीमारी से जूझ रही अनिका का तीसरा जन्मदिन शहर के मनाया गया. इस दौरान कई आम लोगों ने आगे आकर बच्ची के इलाज में आर्थिक मदद की. मासूम पिता की मदद के लिए ‘टीम बेबी अनिका' की ओर से क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिससे लोग धनराशि का डिजिटली ट्रांसफर कर सकते हैं.
धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं रीढ़ की हड्डी में मौजूद ‘मोटर न्यूरॉन'
एसएमए यानी तंत्रिका-मांसपेशीय रोग में रीढ़ की हड्डी में मौजूद ‘मोटर न्यूरॉन' धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं, जिससे मांसपेशियां कमजोर होती जाती हैं और उनका क्षय होने लगता है. मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में पाई जाने वाली खास तंत्रिका कोशिकाएं ही दिमाग से मांसपेशियों तक सिग्नल पहुंचाती हैं, जिनमें सांस लेना, निगलना और बोलना शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं को पूर्व मंत्री ने बताया 'मक्खी और मच्छर', बोले- 'खुजली भी होती है तो वो कोर्ट चले जाते हैं'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं