MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बुधवार को एक किसान न्याय की गुहार लगाते हुए अनोखे विरोध के साथ आईजी कार्यालय पहुंचा. शाजापुर जिले का रहने वाला किसान दिनेश कीर गले में शिकायत पत्रों की माला पहनकर और घुटनों के बल देवास रोड स्थित आईजी कार्यालय पहुंचा. उसने आरोप लगाया कि अवंतीपुर बड़ोदिया पुलिस थाने के एक टीआई ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे ₹1 लाख की रिश्वत ली, लेकिन इसके बाद भी उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शाजापुर के पोलायकलां तहसील अंतर्गत ग्राम मुबारिकपुर निवासी दिनेश पिता अमर सिंह कीर ने बताया कि वह खेती के साथ-साथ ड्राइवरी का काम करता है. उसका आरोप है कि 30 जुलाई को अवंतीपुर बड़ोदिया थाने के टीआई घनश्याम बैरागी के निर्देश पर पुलिसकर्मी उसे बिना किसी अपराध के उठा ले गए. थाने में कई घंटे बंद रखकर झूठे चोरी के मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई और डर के कारण उससे ₹1 लाख वसूल लिए गए. इस दौरान उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया.

छिपकर रहने को मजबूर
दिनेश ने बताया कि उसने शाजापुर एसपी से लेकर आईजी कार्यालय तक कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे उसे और उसके रिश्तेदारों को फोन कर धमकियां दी जा रही हैं. डर के कारण पत्नी-बच्चों के साथ घर छोड़कर छिपना पड़ रहा है, जिससे उसकी आजीविका भी प्रभावित हो गई है. किसान ने चेतावनी दी कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित टीआई और पुलिसकर्मियों की होगी.

टीआई ने आरोपों को बताया नौटंकी
इस मामले में टीआई घनश्याम बैरागी ने किसान के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मामला ट्रैक्टर बिक्री से जुड़ा है. उनके अनुसार आष्टा निवासी मोहनलाल ने जून में अपना ट्रैक्टर मुबारिकपुर निवासी रोहित कीर को चलाने के लिए दिया था. किराया नहीं मिलने पर सितंबर में शिकायत की गई. जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर शिवपुरी के मोड़सिंह गुर्जर को बेच दिया गया था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर बिकवाने में दिनेश की भूमिका थी, इसलिए वह अब खुद को बचाने के लिए आईजी कार्यालय में शिकायत कर रहा है.
शिकायतों की माला पहनकर किसान ने लगाई न्याय की गुहार
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 17, 2025
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक किसान ने टीआई पर एक लाख रुपये घूस लेने और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए आईजी कार्यालय में घुटनों के बल शिकायतों की माला पहनकर विरोध किया. टीआई ने दावा किया कि किसान ट्रैक्टर बेचने के मामले… pic.twitter.com/j6EuofQbMO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं