छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा माह में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का लापरवाही पर अजीब बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोई कैबिनेट मंत्री शहर में मोटरसाइकिल से घूम रहा है वह समाचार है या वह बिना हेलमेट सुबह घूम रहा है वह खबर है.
दरअसल, सड़क सुरक्षा माह के बीच 24 जनवरी 2026 को शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव शहर में बिना हेलमेट बाइक पर घूमते नजर आए थे. इसका वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. वीडियो सामने आते ही यह चर्चा में आ गया. मंत्री होने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.
शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा 'हमारे शहर में 10:00 बजे रात से लेकर सुबह 8:00 बजे तक शिथिलता रहती है ट्रैफिक के नियमों में. नो एंट्री खुला रहता है, वह वीडियो 7:00 बजे का है सुबह 7:00 निकला हूं'#GajendraYadav pic.twitter.com/CcEjZaqvS3
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 30, 2026
ये भी पढ़ें- Pora Bai Case: हाई लेवल अंग्रेजी और लिखावट... कैसे पकड़ी गई CGBSE की फर्जी टॉपर पोराबाई, चार सवालों में सब जानें
30 जनवरी शुक्रवार को इस लापरवाही को लेकर एक अजीब बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि “हमारे शहर में रात 10:00 बजे रात से लेकर सुबह 8:00 बजे तक ट्रैफिक के नियमों में शिथिलता रहती है. नो एंट्री खुला रहता है, वह वीडियो 7:00 बजे का है. मैं आप सब से पूछना चाहता हूं कोई कैबिनेट मंत्री शहर में मोटरसाइकिल से घूम रहा है यह समाचार है कि बिना हेलमेट घूम रहा है वह समाचार है, यह आपकी समझ है कि आप उसे किस रूप में दिखाना चाहते हैं. क्या यह बड़ी बात नहीं है कि कैबिनेट मंत्री बिना सुरक्षा के बिना प्रोटोकॉल के शहर के लोगों के बीच में सामान्य आदमी के रूप में घूम रहा है. बेवजह लोगों को भ्रम में न लाए.
हेलमेट अनिवार्य नहीं रहता
सबको मालूम है कि रात को 10:00 बजे से सुबह 7:00 तक नो एंट्री खुला रहता है, इस समय हेलमेट अनिवार्य नहीं रहता. हेलमेट जरूरी है, हेलमेट पहनना चाहिए. लेकिन, सुबह 7:00 कोई हेलमेट पहनकर मैदान नहीं जाता. मैं कार्यकर्ता की बाइक पर था, उसके आग्रह पर बाइक चलाई, वह भी समाचार बन सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं