विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

यूपी : बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में 12 मरे, एक गंभीर

यूपी : बलरामपुर में सड़क दुर्घटना में 12 मरे, एक गंभीर
घटनास्थल का दृश्य।
लखनऊ/ बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शनिवार की सुबह एक बस और बोलेरो की आमने-सामने से भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

दोनों वाहनों में थे तीर्थयात्री
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों ही वाहनों में तीर्थयात्री सवार थे। बौद्ध तीर्थयात्रियों से भरी लग्जरी बस नेपाल से लौट रही थी। बौद्ध परिपथ पर बेलहा मोड़ के नजदीक सुदामा भट्ठे के सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज गति बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई। इसमें बस यात्रियों को कोई चोट नहीं लगी, सिर्फ ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। बोलेरो में बैठे यात्री जो जहां थे, वहीं फंसकर रह गए।

चार मृतकों की शिनाख्त हुई
मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो से कुछ शवों को बाहर निकलवाया। कुछ शव बुरी तरह फंसे थे, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। बोलेरो सवार सभी यात्री श्रावस्ती जिले के बताए जा रहे हैं। मृतकों में चार की पहचान ननकू, प्रमोद कुमार, प्रदीप व विजय कुमार के रूप में हुई है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बलरामपुर, सड़क दुर्घटना, 12 की मौत, बस-बोलेरो की भिड़ंत, तीर्थयात्री, UP, Balrampur, Road Accident, 12 Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com