कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                लखनऊ: 
                                        कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तंज कसते हुए कहा कि इस संगठन ने अपना 'ड्रेस कोड' बदला है, लेकिन उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिए।
दिग्विजय ने लखनऊ में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संघ ने नागौर में अपनी बैठक में अपने कार्यकर्ताओं की पोशाक में बदलाव किया है। उसने 'ड्रेस कोड' बदला है, तो उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिए।
गौरतलब है कि संघ की बैठक में तय किया गया है कि अब कार्यकर्ता निकर की बजाय पैंट और शर्ट पहनेंगे। उन्होंने कहा कि संघ के लोग देश के हर विश्वविद्यालय से 'राष्ट्रद्रोही तत्वों' को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। आखिर उन्हें राष्ट्रद्रोही का प्रमाणपत्र देने का अधिकार किसने दिया है।
यूपी के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य के रिसेप्शन समारोह में शिरकत करने आए दिग्विजय ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह आम राय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में आएं। वह खुद भी ऐसा ही चाहते हैं।
उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिए गठित विष्णु सहाय आयोग की रिपोर्ट को 'आश्चर्यजनक' करार देते हुए कहा कि सबको पता था कि बीजेपी के एक सांसद और विधायक दंगे की आग भड़काने में संलिप्त थे।
विजय माल्या के मामले पर दिग्विजय ने कहा कि करोड़ों का कर्जदार होने के बावजूद इस उद्योगपति को किसने देश से बाहर जाने दिया, यह सभी जानते हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को दी गई एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये की राहत को सार्वजनिक करे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                दिग्विजय ने लखनऊ में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि संघ ने नागौर में अपनी बैठक में अपने कार्यकर्ताओं की पोशाक में बदलाव किया है। उसने 'ड्रेस कोड' बदला है, तो उसे अपनी विचारधारा भी बदलनी चाहिए।
गौरतलब है कि संघ की बैठक में तय किया गया है कि अब कार्यकर्ता निकर की बजाय पैंट और शर्ट पहनेंगे। उन्होंने कहा कि संघ के लोग देश के हर विश्वविद्यालय से 'राष्ट्रद्रोही तत्वों' को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। आखिर उन्हें राष्ट्रद्रोही का प्रमाणपत्र देने का अधिकार किसने दिया है।
यूपी के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य के रिसेप्शन समारोह में शिरकत करने आए दिग्विजय ने एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह आम राय है कि प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में आएं। वह खुद भी ऐसा ही चाहते हैं।
उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिए गठित विष्णु सहाय आयोग की रिपोर्ट को 'आश्चर्यजनक' करार देते हुए कहा कि सबको पता था कि बीजेपी के एक सांसद और विधायक दंगे की आग भड़काने में संलिप्त थे।
विजय माल्या के मामले पर दिग्विजय ने कहा कि करोड़ों का कर्जदार होने के बावजूद इस उद्योगपति को किसने देश से बाहर जाने दिया, यह सभी जानते हैं। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों को दी गई एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये की राहत को सार्वजनिक करे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        दिग्विजय सिंह, आरएसएस, ड्रेस कोड, विजय माल्या, कांग्रेस, Digvijaya Singh, RSS, Dress Code, Vijay Mallya, Congress