विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, 18 घायल

उत्तर प्रदेश : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई, 18 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लोगों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि बुधवार की देर रात इलाके के मालौ गांव के रहने वाले कुछ लोग हैदलपुर गांव में आयोजित तेरहवीं भोज के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में कुबेरपुर गांव के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी।

बताया जा रहा है कि चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांववालों ने ट्रॉली में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में रूबी यादव, चरण सिंह और श्यामपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 साल के आकाश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये भेजा गया है। उनमें से दस की हालत गंभीर बतायी जाती है। आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्राली का चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तरप्रदेश, शाहजहांपुर, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, Uttar Pradesh, Shahjahanpur, Tractor Trolley Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com