विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

कानपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, भाई ने कहा, 'हमें फुटबॉल की तरह पीटा गया'

कानपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, भाई ने कहा, 'हमें फुटबॉल की तरह पीटा गया'
मृतक के परिजनों ने चौकी के सभी 14 पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगाया है
  • लूट के मामले में पूछताछ के लिए कमल वाल्मीकि को चौकी लाया गया था
  • युवक की मौत के बाद हंगामा, लोगों ने सड़क जाम की
  • मामले में चौकी प्रभारी समेत सभी 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर: कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां पुलिस चौकी में पुलिस हिरासत में एक दलित शख़्स की मौत के मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

चोरी के आरोप में दो दिन पहले पुलिस कमल वाल्मीकि नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने ले आई थी, जिसके बाद कल सुबह पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में कमल का शव मिला. कमल के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है. कमल वाल्‍मीकि के छोटे भाई निर्मल ने बताया, 'हमें इस तरह पीटा गया मानो हम फुटबॉल हों.' निर्मल से भी मामले में पूछताछ की गई थी लेकिन भाई की मौत के बाद उसे जाने दिया गया। निर्मल के अनुसार, 'उन्‍होंने मुझसे कहा-या तो जुर्म स्‍वीकार करो वरना हम तुम्‍हारे भाई को मार देंगे।'
 
25 वर्षीय दलित युवक कमल वाल्‍मीकि की पुलिस हिरासत में मौत हुई है.

घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और पास की सड़क को जाम कर दिया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक ने खुदकुशी की या फिर पुलिस पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है. इस बीच मृतक कमल के साथ हिरासत में लिया गया एक दूसरा शख़्स राजू भी लापता है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले इलाके में हुई लूट के मामले में पूछताछ के लिए शिव कटरा के 26 वर्षीय कमल वाल्मीकि को बुधवार रात अहिरवां चौकी लाया गया था और उससे पूछताछ की गई थी, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया था. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे जब एक दो पुलिसकर्मियों को छोड़कर सारे पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गए थे, तब उसने संदिग्ध परिस्थितियों में कथित रूप से आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, कानपुर, दलित की मौत, हिरासत में मौत, चकेरी पुलिस स्टेशन, यूपी पुलिस, Uttar Pradesh, Kanpur, Dalit Killing, Kanpur Dalit Killing, 14 Cops Suspended, Custody Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com