राजनीति में गिरती मर्यादा उस वक्त एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई जब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक ट्वीट में कांग्रेस के लिए 'नपुंसक' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. राष्ट्रीय जनता दल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उसी भाषा का इस्तेमाल कर श्रीकांत शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया.
दो दिन पहले हिंदी में किए गए ट्वीट में यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है. पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है.
कायर नपुंसक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल के इशारे पर जारी बेहूदी बयानबाजी शर्मनाक है। पूरा विश्व आतंकियों के विरुद्ध @BJP4India सरकार की कड़ी कार्रवाई के साथ खड़ा है, मगर कांग्रेस एंड पार्टी अपने घटिया बयानों से आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर कर रही है। @AmitShah
— Chowkidar Shrikant Sharma (@ptshrikant) March 22, 2019
राजद, जो बिहार में कांग्रेस की सहयोगी है, ने आज उसका जवाब दिया. राजद ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी नपुंसक हैं और नरेंद्र मोदी नहीं हैं, ये इन्हें कैसे पता? देश जानना चाहेगा! जब इनके सर्वेसर्वा की भाषा इतनी आपत्तिजनक, ट्रैक रिकॉर्ड इतना विवादास्पद व खून से सना रहा हो तो चेलों से संसदीय भाषा व व्यवहार की उम्मीद लगाना भी मूर्खता है!'
राहुल गांधी नपुंसक हैं और नरेंद्र मोदी नहीं हैं, ये इन्हें कैसे पता? देश जानना चाहेगा!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) March 24, 2019
जब इनके सर्वेसर्वा की भाषा इतनी आपत्तिजनक, ट्रेक रिकॉर्ड रेकॉर्ड इतना विवादास्पद व खून से सना रहा हो तो चेलों से संसदीय भाषा व व्यवहार की उम्मीद लगाना भी मूर्खता है! https://t.co/lXWUGTLaEr
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है. कई विदेशी न्यूज एजेंसियों ने एयर स्ट्राइक को लेकर भारत के दावों पर सवाल उठाए हैं, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने वहां हुए नुकसान और मारे गए आतंकियों की संख्या के सबूत मांगे हैं. विपक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस एयर स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ उठाने को लेकर भी बीजेपी की आलोचना की थी.
डायरी बम: राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, लिखा- पीएम मोदी के सारे चौकीदार चोर हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके मंत्रियों सहित बीजेपी के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की. उनके अनुसार कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.
VIDEO: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं