विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2019

यूपी दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने ऑडियो संदेश जारी कर कही यह बात...

कांग्रेस महासचिव के तौर पर उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा का एक ऑडियो संदेश जारी हुआ है.

प्रियंका गांधी वाड्रा आज से चार दिवसीय यूपी दौरे पर.

नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव के तौर पर उत्तर प्रदेश की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा का एक ऑडियो संदेश जारी हुआ है. ऑडियो संदेश में उन्होंने राज्य के लोगों के साथ मिल कर वह 'नई तरह की राजनीति' शुरू करने की उम्मीद करती हैं, जिसमें हर किसी की हिस्सेदारी होगी. प्रियंका को पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी कांग्रेस महासचिव नियुक्त किए जाने के बाद सोमवार को राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे.

 

 

पिछले महीने नई नियुक्तियों की घोषणा होने के बाद ये लोग इस अहम राज्य का दौरा कर रहे हैं. प्रियंका ने कांग्रेस के शक्ति ऐप के जरिए कहा, 'मैं आप सब से मिलने के लिए कल लखनऊ आ रही हूं. मुझे उम्मीद है कि साथ मिल कर हम नई तरह की राजनीति शुरू करेंगे, ऐसी राजनीति जिसमें आप सब हित धारक होंगे...मेरे युवा मित्रों, मेरी बहनों और यहां तक कि सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनी जाएगी.'

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: क्या यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगा पाएंगी प्रियंका गांधी? पिछले चुनाव में मिली थी महज इतनी सीटें

तीनों नेताओं के हवाईअड्डे से पार्टी के राज्य मुख्यालय तक की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रोड शो करने की योजना है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले इस यात्रा को राज्य में पार्टी के चुनाव प्रचार के शंखनाद के तौर पर देख रही है. प्रियंका ने कहा, 'आइए, एक नये भविष्य का निर्माण करें, मेरे साथ नई राजनीति करें. धन्यवाद.'

यह भी पढ़ें: दावा: 'लोकसभा चुनाव में राहुल और प्रियंका गांधी मिलकर पलट देंगे पासा!'

वहीं, सिंधिया ने भी अपने संदेश में कहा, 'कल मैं आपके पास आ रहा हूं. यूपी के युवाओं को भविष्य के लिए एक खाके की और राज्य को बदलाव की जरूरत है. आइए हमारे साथ जुड़िये और उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइए.' कांग्रेस के दोनों महासचिव 12,13 और 14 फरवरी को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बात करेंगे.

VIDEO: यूपी के अभियान पर प्रियंका गांधी

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: