लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के लिए प्रचार करना द ग्रेट खली को महंगा पड़ सकता है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिए रेसलर द ग्रेट खली के प्रचार पर टीएमसी सवाल उठाया है. टीएमसी ने चुनाव आयोग से पत्र लिखकर द ग्रेट खली की शिकायत की है और उनके ऊपर भारतीय वोटर्स को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि 26 अप्रैल को जाधवपुर में खली ने बीजेपी के कैंडिडेट अनुपम हाजरा के लिए प्रचार में किया था.
TMC writes to Election Commission of India over wrestler The Great Khali campaigning for BJP's Jadavpur MP candidate,Anupam Hazra on April 26. The letter states, 'He(Khali) holds US citizenship, therefore,a foreigner shouldn't be allowed to influence the minds of Indian electors' pic.twitter.com/DIOKzVjkcu
— ANI (@ANI) April 28, 2019
टीएमसी ने 26 अप्रैल को जाधवपुर में बीजेपी कैंडिडेट अनुपम हाजरे के लिए द ग्रेट खली के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग से पत्र लिखकर शिकायत की है. पत्र में टीएमसी ने लिखा है कि खली के पास अमेरिका की नागरिकता है और इसलिए एक विदेशी भारतीय वोटर के दिमाग को प्रभावित करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.
बंगाल में 42 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: कूच बिहार, अलीपुरदुआर
18 अप्रैल: जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
23 अप्रैल: बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
29 अप्रैल: बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
6 मई: बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
12 मई: तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर,
19 मई: मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं