लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, TMC सांसद सौमित्र खान ने थामा भाजपा का दामन

आम चुनावों (Lok Sabha Election 2019) से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को झटका देते हुए TMC सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) BJP में शामिल हो गए.

लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटका, TMC सांसद सौमित्र खान ने थामा भाजपा का दामन

TMC सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) BJP में शामिल हुए.

खास बातें

  • टीएमसी सांसद सौमित्र खान बीजेपी में शामिल
  • वह विष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं
  • सौमित्र का पार्टी छोड़ना ममता सरकार के लिए झटका
नई दिल्ली:

आम चुनावों (Lok Sabha Election 2019) से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद सौमित्र खान (Soumitra Khan) बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. सौमित्र खान के भगवा पार्टी में शामिल होने की घोषणा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में की गई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान व पश्चिम बंगाल के नेता मुकुल रॉय भी मौजूद थे.

 

 

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी से मिले केसीआर, टीडीपी और वामदलों ने फेडरल फ्रंट के आइडिया को नकारा

सौमित्र खान 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह विष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे पहले खान कातुलपुर से विधायक थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: तीसरे मोर्चे के लिए केसीआर की कवायद