विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2019

तेजस्वी यादव ने लांच किया RJD का कैंपेन सांग- करे के बा, लड़े के बा - जीते के बा

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव का कैंपेन सांग लांच किया है. यह सांग पार्टी नेता तेजस्वी यादव को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.

तेजस्वी यादव ने लांच किया RJD का कैंपेन सांग- करे के बा, लड़े के बा - जीते के बा
राजद नेता तेजस्वी यादव की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने लोकसभा चुनाव का कैंपेन सांग लांच किया है. यह सांग पार्टी नेता तेजस्वी यादव को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है. इस सॉन्ग को लेकर तैयार एक वीडियो तेजस्वी यादव और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें मुख्यतया तेजस्वी ही फोकस में दिखते हैं. कुछ जगहों पर राजद मुखिया लालू यादव और तेज प्रताप यादव भी दिखते हैं. पार्टी इस कैंपेनिंग सांग के जरिए तेजस्वी यादव के साथ लोगों से चलने की अपील करती है. गीत की मुख्य लाइन है-करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा. बिहार में एनडीए में शामिल बीजेपी, जदयू और लोजपा का मुकाबले कांग्रेस और राजद व अन्य घटक दलों के महागठबंधन से है. महागठबंधन में इस वक्त लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी की हैसियत अगुवा की है. महागठबंधन में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों पर आरजेडी चुनाव लड़ रही हैं. लालू यादव के जेल में होने के कारण पार्टी की कैंपेनिंग की पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव के कंधे पर है. जबकि तेज प्रताप पारिवारिक मनमुटाव के चलते पार्टी की कैंपेनिंग से नहीं जुड़े हैं. उनके अलग पार्टी बनाने की कवायद में जुटने की अटकलें लग रहीं हैं. 

यह भी पढ़ें- क्यों मचा है लालू यादव परिवार में घमासान? आखिर बगावत पर क्यों उतरे बड़े बेटे तेज प्रताप

क्या है कैंपेन सांग
दुश्मन होशियार 
जागा है बिहार 
किया है ये यलगार 
बदलेंगे सरकार 

उन्नति के उजियार के खातिर लालटेन के जले के बा 
करे के बा... लड़े के बा.. जीते के बा 
करे के बा...लड़े के बा... जीते के बा

करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है … 
करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा 

अंधेरों से रण में , 
गूँजेगा कण कण में ...
करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा 

अन्याय के विरुद्ध रण में, 
भाव यही जन-जन में …  
करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

वीडियो- तेजप्रताप ने बनाई 'राबड़ी-लालू मोर्चा'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com