राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पलटवार किया है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए बिहार में प्रचार जोर पकड़ने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से ‘लालटेन' के दिन पूरे हो गए हैं. लालटेन लालू प्रसाद (Lalu Prasad) नीत राजद का चुनाव चिह्न है और पूर्व मुख्यमंत्री (लालू) चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि आपने 15 साल में जो संघी गुंडों की फौज तैयार की है, उसे लालटेन जलाकर ही भगाएंगे.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कान खोलकर ध्यान से सुनिए चाचा, 15 वर्षों में आपने जो घर-घर संघी गुंडों की फौज तैयार की है ना, उस संघी नफरत, हिंसा और अंधेरे को लालटेन जलाकर ही भगाएंगे और आप टूकुर-टूकुर देखते रह जाएंगे. गांधी-लोहिया की आड़ में किए आपके गोड़सी कुकर्मों को जनता बख़ूबी पहचान चुकी है.'
तेजस्वी से पहले लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया था, उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए. 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार. तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार.' बता दें, नीतीश कुमार ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में राजद पर हमला बोलते हुए कहा था, ‘बिहार में हर घर में बिजली पहुंच गई है. अब लालटेन का कोई उपयोग नहीं है.'
एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 7, 2019
5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार
तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार pic.twitter.com/9lWFVqEwfp
जदयू सुप्रीमो वहां राजग के घटक दल लोजपा सांसद चिराग पासवान के लिए प्रचार करने गए थे. कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ने के चार साल बाद 2017 में राजग में लौटने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था. उन्होंने आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की. लालू ने 2014 की अखबार की एक कतरन को साझा किया, जिसमें कुमार का यह बयान छपा था, ‘मैं मिट्टी में मिल जाऊंगा पर दोबारा भाजपा का साथ नहीं लूंगा.'
लालू यादव परिवार में 'कलह': सर्वनाश की धमकी देते हुए किसे 'दुर्योधन' बता रहे हैं तेज प्रताप?
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
बिहार दौरे पर जा रहे PM मोदी को तेजस्वी ने याद दिलाया वादा, 2014 का VIDEO शेयर कर दिखाया 'आईना'
Video: लालू प्रसाद का दावा, नीतीश फिर चाहते थे गठबंधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं