
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:


सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि चुनाव में वोट डालने के दौरान चुनाव आयोग उंगली पर लगाने के लिए जिस स्याही का उपयोग करता है वह सुअर के मांस या उसके खून से बनती है. कहा जा रहा है कि यह दावा नासा के वैज्ञानिक ने किया है और यह वेटिकन की साज़िश है.
चुनाव आयोग ने इन अफवाहों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के संसद मार्ग थाने में आईपीसी धारा 505 और 171(C) के तहत केस दर्ज कराया है. यह केस 27 मार्च को दर्ज हुआ है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.


दिल्ली पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर को पत्र लिखकर ऐसी सभी पोस्टों को हटाने के लिए कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं