विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2019

रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री के फिर दिए संकेत, कहा- देश में बेहतर बदलाव के लिए बड़े मंच पर करना चाहता हूं लोगों की सेवा

रविवार को रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह देश के बेहतर बदलाव और विकास में सहयोग के लिए बड़े मंच पर लोगों की सेवा करना चाहता हूं.

रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री के फिर दिए संकेत, कहा- देश में बेहतर बदलाव के लिए बड़े मंच पर करना चाहता हूं लोगों की सेवा
रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर राजनीति में एंट्री के संकेत दिए हैं. रविवार को उन्होंने कहा कि वह देश के बेहतर बदलाव और विकास में सहयोग के लिए बड़े मंच पर लोगों की सेवा करना चाहता हूं. उन्होंने यह बात उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील करते हुए पोस्टर्स फेसबुक पर शेयर करते हुए कही है. गाजियाबाद यूथ कांग्रेस की ओर से लगाए गए पोस्टर में कहा गया है, 'गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार'. ऐसे ही मुरादाबाद और सोनीपत यूथ कांग्रेस की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं. 

फेसबुक पर एक पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने लिखा है, 'मैं अपने महान राष्ट्र के विभिन्न शहरों के लोगों के प्यार से अभिभूत हूं, जो चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्रों में एक बेहतर बदलाव के लिए उनका प्रतिनिधत्व करूं और चुनाव लड़ूं. मुझे याद है जब मैंने अपनी सासु मां (सोनिया गांधी) और राहुल के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में-यूपी में दूरस्थ क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए कड़ी मेहनत और प्रयास किए थे.'

अब गाजियाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर, लिखा- 'गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार'

साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं जब मैंने गांवों वासियों की सादगी, उनके सम्मान और प्यार को देखा जो मैंने हफ्तों उनके बीच जाकर कमाए थे और कई किलोमीटर की दूरी तय की थी, मैंने कोशिश की कि उनके मुद्दों को सुनूं और उन्हें हल कर सकूं. आज उन जगहों पर विकास और उन्नति देखकर खुशी होती है.'

बिजनेस मैन, फिटनेस फ्रीक और लग्जरी कारों के शौकीन रॉबर्ट वाड्रा के जीवन से जुड़ी 10 बातें

इसके अलावा वाड्रा ने पोस्ट में लिखा है, 'मैं वर्षों से लोगों की मदद और सेवा कर रहा हूं, और निश्चित रूप से एक बड़े मंच पर लोगों की सेवा करना चाहता हूं, परन्तु पहले मेरे ऊपर लगाए गए सभी झूठे आरोप खत्म हो जाएं. मेरा सत्य पर विश्वास है. मैं देश में बेहतर बदलाव और देश के विकास में सहयोग कर उसका हिस्सा बन अपनी सेवा देश के लिए समर्पित करना चाहूंगा.'

जब तक बेदाग साबित नहीं हो जाऊंगा, तब तक नहीं रखूंगा सक्रिय राजनीति में कदम: रॉबर्ट वाड्रा

बता दें, कुछ दिन पहले ही न्यूज एएनआई से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि 'मैं इस देश में हूं, ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश को लूटा है और भाग गए हैं, उनके बारे में क्या है? मैं हमेशा इस देश में रहने जा रहा हूं. जब तक मेरा नाम साफ नहीं हो जाता, तब तक न तो देश छोड़ूंगा और न ही सक्रिय राजनीति में में आऊंगा. यह मेरा वादा है.'

सक्रिय राजनीति में शामिल होने की खबरों के बीच रॉबर्ड वाड्रा ने दिया यह बड़ा बयान...

इससे पहले 28 फरवरी को रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए अपनी रुचि का संकेत दिया था. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि अगर जब भी वह चुनाव लड़ेंगे तो वह मुरादाबाद से लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि 'मैं मुरादाबाद में पैदा हुआ हूं और उत्तर प्रदेश में बचपन बिताया है और मुझे लगता है कि मैं उस क्षेत्र को समझता हूं. हालांकि, मैं कहीं भी रह सकता हूं और मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें समझ पाऊंगा.'

क्या उत्तर प्रदेश की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा, पोस्टर से बढ़ी हलचल

VIDEO- रॉबर्ट वाड्रा से चुनाव लड़ने की मांग, मुरादाबाद में लगे पोस्टर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com