विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2019

प्रियंका गांधी का हमला: नरेंद्र मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है

प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए 'मैं ही मोदी' नारे का सहारा ले रहे हैं. क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना-देना है?

प्रियंका गांधी का हमला: नरेंद्र मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है
अमेठी:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा (BJP) प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है? अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं ही मोदी' में कौन सा राष्ट्रवाद है? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है. इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम. देश कौन है. देश की जनता और उसका प्रेम है. अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है?' प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए 'मैं ही मोदी' नारे का सहारा ले रहे हैं. क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना-देना है?

कांग्रेस महासचिव ने मोदी की रैलियों में भीड़ उमड़ने पर कहा कि पैसे के बलबूते जीप और बसों में भरकर लाखों की भीड़ इकट्ठा करके उनके सामने भाषण देना या प्रचार वाले संदेश देना बहुत आसान है. मगर लोगों की समस्याओं को हल करना ही असली बात है. उन्होंने कहा ‘जमीन पर सचाई बिल्कुल अलग है. जब आप लोगों से मिलेंगे, लोगों से बातचीत करेंगे तो उससे दूसरा संदेश निकलता है. वह संदेश मैंने ना तो कभी प्रधानमंत्री जी और ना ही भाजपा के नेताओं द्वारा ग्रहण करते हुए देखा. प्रधानमंत्री अपने ही क्षेत्र में एक भी गांव में नहीं गये, किसी से यह नहीं पूछा कि आपकी क्या समस्याएं हैं.'

VIDEO: कानपुर Airport पर राहुल-प्रियंका की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग- कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया वह अच्छे भाई कैसे...

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी रही हैं. यहां आवारा पशुओं की बहुत समस्या है. किसान रात-रात भर बैठकर फसल की चौकीदारी करते हैं. अब भी कई जगहों पर बिजली नहीं आती है. प्रियंका शनिवार की रात अचानक संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के गेस्ट हाउस पहुंचीं. रात्रि विश्राम के बाद वह सुबह 8 बजे बिना किसी घोषित कार्यक्रम के क्षेत्र में निकल गयीं. प्रियंका अमेठी के गांवों में घूम-घूम कर अपने भाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रचार कर रही हैं. राहुल अमेठी से चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. राहुल का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है. अमेठी मे 6 मई को मतदान होना है.

वाराणसी से प्रियंका गांधी को न उताकर क्या कांग्रेस ने बीजेपी का नुकसान कर दिया है?

Video: एयरपोर्ट पर कूल अंदाज में दिखे प्रियंका-राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com