PM मोदी का ममता बनर्जी पर पलटवार: आपको दीदी कहता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा

पीएम मोदी ने, 'मैं ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता.

PM मोदी का ममता बनर्जी पर पलटवार: आपको दीदी कहता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पलटवार किया है. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा. पीएम ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने कहा है कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं. ममता दीदी, मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा.' बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक आरोप से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने कहा कि, 'नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा लगना चाहिये.' PM मोदी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस सरकार को फिरौती सिंडिकेट चला रहा है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवादी एवं देशभक्त दावों पर प्रश्न करते हुए कहा कि वह 'आरएसएस का आदमी' ही था जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कहते हैं, पुरुलिया जो आज सोचता है, वही कल पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है. जिन्होंने पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गए हैं. पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरु हो जाएगा. मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने, टीएमसी ने अपना काडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी. जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी.'

आपे से बाहर हुईं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, कहा- 'नरेंद्र मोदी को लोकतंत्र का जोरदार तमाचा लगना चाहिये'

साथ ही कहा, 'लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता. अगर आप उन टोलाबाज़ों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल T यानि तृणमूल टोलाबाज टैक्स का दाग आप पर ना लगता.'

मता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई की तुलना 'भारत छोड़ो आंदोलन' से की, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात... 

पीएम मोदी ने कहा, 'मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया. लेकिन आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है? मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है. माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गई है. और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है.

बशीर बद्र का शेर याद दिला ममता बनर्जी को सुषमा स्वराज ने चेताया, कहा- आपने सारी हदें पार कर दीं

गौरतलब है कि पुरुलिया के रघुनाथपुर में आयोजित जनसभा में ममता बनर्जी ने कहा था, 'मैं राजनीति में अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. जब मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सिंडिकेट की पार्टी है..इसकी सरकार को सिंडिकेट चला रहे हैं. मुझे लगा उन्हें लोकतंत्र का एक करारा तमाचा (चुनाव में पराजय) लगना चाहिए. उन्होंने मोदी को ऐसा प्रधानमंत्री बताया जो, 'झूठ बोलने के लिए जाने जाते हैं.' ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के समय पश्चिम बंगाल के अपने दौरे पर आए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने दुर्गापूजा और अन्य हिंदू अनुष्ठानों को करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने पूछा, 'क्या आप इन आरोपों पर भरोसा करेंगे.'

अमित शाह का ममता बनर्जी पर निशाना, बोले- भारतीयों को जय श्रीराम कहने से नहीं रोक सकते

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: ममता पर पीएम मोदी का तंज- दीदी मुझे थप्पड़ मारने की बात करती हैं