
चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अपने ग़ुस्से पर संयम रख सके. इसके किए उनके बड़े भाई उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान एक अंगूठी देते हैं. हालांकि इस बार गुरुवार को बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में जब नीतीश कुमार प्रचार करने पहुंचे तो शिक्षाकर्मियों ने अपनी माँगो के समर्थन में बैनर दिखाकर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहा, इस पर नीतीश कुमार उन प्रदर्शनकारियों पर जमकर बरस पड़े. नीतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि 'ये वित्त रहित शिक्षा नीति वाला दिखाना है तो कल कांग्रेसिया सब आएगा उसको दिखाना. समझ गए ना, मेरे टाइम की चीज़ नहीं है.'
नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने फिर कहा अब ये सब चीज़ क ख का ज्ञान नहीं है और बिना मतलब का आ गए हैं. वित्त रहित क्या है. आप मैं यहां बात सुनने आया हूं या काम करने आया हूं और भूल गए हो कि 10 साल पहले हम यहां पर आए थे.
बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार अपने संयमित बात व्यवहार के कारण जाने जाते हैं लेकिन वृहस्पतिवर को मुंगेर लोक सभा क्षेत्र में जब वित् रहित शिक्षाकर्मियों ने उनके सामने प्रदर्शन किया तो वो आग बबूला हो उठे ।अब सुनिए उन्होंने क्या कहा । pic.twitter.com/vLc55pP7KJ
— manish (@manishndtv) April 23, 2019
नीतीश कुमार को इस बात का आभास था कि ये प्रदर्शन अख़बारों के सुर्ख़ियो में होगा और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के टाइम में ये सब दिखाया जाता है, क्या ये चुनाव का विषय है क्या बढ़िया से टांगे हो और सब फ़ोटो लिया है. छापेगा उससे क्या कल्याण हो जाएगा. ये सब बातें बंद कीजिए, इन सबका कोई मतलब नहीं है मेरे लिए. नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब चीजों का कोई महत्व नहीं है. जो बिना किसी के कुछ दिखाए हमनें बिहार में जितना कुछ काम किया वो न तो पति-पत्नि ने शासन में हुआ और न किसी और ने किया.
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
लोकसभा चुनाव के परिणाम का दिन: 23 मई 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं