समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने स्टार प्रचारकों (SP Star Campaigner) की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल किया गया है. बता दें कि सुबह सपा की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें पहले नंबर पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम था, और उस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को जगह नहीं दी गई थी. इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा था. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, 'जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा' जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी.
सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं , गांव जवार में कहावत है, "जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा "
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2019
जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।
विडंबना देखिये, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया। संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे-
— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2019
"पूत कपूत तो का धन संचय,
पूत सपूत तो का धन संचय"
इसके अलावा योगी ने एक और ट्वीट किया, 'विडंबना देखिये, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया. संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे- 'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय.'
अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने पर BJP नेता हुए खुश, कहा-मेरे घर को बनाएं चुनाव कार्यालय
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav News) स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं आने की खबरों और चौतरफा किरकिरी के बाद सपा ने शाम को दूसरी लिस्ट जारी की. उसमें मुलायम सिंह यादव का नाम पहले नंबर पर है. इससे पहले पार्टी ने ऐलान किया था कि अखिलेश यादव आज़मगढ़ और आज़म ख़ान, रामपुर से सपा उम्मीदवार होंगे. आज़मगढ़ से पिछली दफा मुलायम सिंह ने जीत दर्ज की थी. ये सीट मुस्लिम यादव समीकरण के चलते सपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है.
Samajwadi Party releases its list of star campaigners for second phase of elections; Mulayam Singh Yadav's name included in the second list which was missing in the first list. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/nFwx2b6GzY
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2019
SP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव तो हैं, मगर मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं
1.5 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है.
इस बार कुल सात चरणों में होंगे मतदान.
Lok Sabha Election 2019 : किस सीट पर कब होगा मतदान
राजस्थान में 25 सीटें, 2 चरण में मतदान
29 अप्रैल: जोधपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां, , अजमेर,
6 मई: दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर,
मध्यप्रदेश में 29 सीटें, चार चरण मतदान
29 अप्रैल: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
6 मई: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
12 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
19 मई: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा
छत्तीसगढ़ में 11 सीटें, 3 चरण में मतदान
11 अप्रैल: बस्तर
18 अप्रैल: राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
23 अप्रैल: रायपुर, सरगुजा, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग,
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
उत्तर प्रदेश में 80 सीटें, 7 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर
18 अप्रैल: अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना
23 अप्रैल: मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल: शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई: फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
झारखंड में 14 सीटें, 4 चरणों में मतदान
29 अप्रैल: चतरा, लोहारदगा, पलामू
6 मई: कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग
12 मई: गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुर, सिंहभूम
19 मई: राजमहल, दुमका, गोड्डा
महाराष्ट्र में 48 सीटें, 4 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
18 अप्रैल : बुलढाना, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर
23 अप्रैल: जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले
29 अप्रैल: नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी
असम में 14 सीटें, 3 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
18 अप्रैल: करीमगंज, सिलचर, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, मंगलदोई और नौगांव
23 अप्रैल: धुबड़ी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी
जम्मू-कश्मीर में 6 सीटें, 5 चरणों में मतदान
11 अप्रैल: बारामूला, जम्मू
18 अप्रैल: श्रीनगर, उधमपुर
23 अप्रैल: अनंतनाग (सिर्फ अनंतनाग जिले में वोटिंग)
29 अप्रैल: अनंतनाग (सिर्फ कुलगाम जिले में वोटिंग)
6 मई: लद्दाख, अनंतनाग (सिर्फ शोपियां जिले में वोटिंग)
कर्नाटक में 28 सीटें दो चरणों मतदान
18 अप्रैल: उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर, कोलार
23 अप्रैल: चिक्कोडी, बेलगांव, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे, शिमोगा
ओडिशा में 21 सीटें, 4 चरणों मतदान
11 अप्रैल: कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर, कोरापुट
18 अप्रैल: बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का
23 अप्रैल: संबलपुर, क्योंझर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर
29 अप्रैल: मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर
मणिपुर में 2 सीटों, दो चरणों मतदान
1 अप्रैल: बाहरी मणिपुर
18 अप्रैल: आंतरिक मणिपुर
त्रिपुरा में 2 सीटों में मतदान, दो चरण में मतदान
11 अप्रैल: त्रिपुरा पश्चिम
18 अप्रैल: त्रिपुरा पूर्व
बंगाल में 42 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: कूच बिहार, अलीपुरदुआर
18 अप्रैल: जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, रायगंज
23 अप्रैल: बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद
29 अप्रैल: बेहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
6 मई: बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग
12 मई: तामलुक, कांति, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पूर्णिया, बांकुरा, विष्णुपुर,
19 मई: मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर
Video: सपा-बसपा गठजोड़ से कांग्रेस बाहर क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं