Loksabha Elections 2019 : मध्यप्रदेश के आगर मालवा में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अतिथि शिक्षकों को वेतन देने का आदेश जारी किया.
मध्यप्रदेश की देवास लोकसभा सीट से मशहूर कबीर भजन गायक प्रह्लाद टिपानिया कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पुत्र और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने टिपानिया के पक्ष में चुनावी सभा की. इस सभा के बाद सिंह को अतिथि शिक्षक ज्ञापन देने के लिए आए. उन्होंने तन्ख्वाह न मिलने की अपनी समस्या बताई.
अतिथि शिक्षकों के गुहार लगाने पर जयवर्धन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को अतिथि शिक्षकों का वेतन जारी करने के निर्देश दिए. इस दौरान उनका वीडियो भी बना लिया गया.
अतिथि शिक्षकों ने कैमरे पर कबूल किया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार किया था और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का बटन दबाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं