हरियाणा में इनेलो से नाता तोड़ बसपा ने बीजेपी के बागी सांसद की पार्टी से किया गठबंधन

लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं. इसको देखते हुए तमाम राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए है.

हरियाणा में इनेलो से नाता तोड़ बसपा ने बीजेपी के बागी सांसद की पार्टी से किया गठबंधन

बसपा ने हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल आईएनएलडी से गठबंधन तोड़ लिया है.

खास बातें

  • लोकसभा चुनाव से पहले बसपा का बड़ा कदम
  • हरियाणा में इनेलो से तोड़ा नाता
  • भाजपा के बागी सांसद की पार्टी से किया गठबंधन
नई दिल्ली :

लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं. इसको देखते हुए तमाम राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए है. इसी कड़ी में हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल आईएनएलडी से अपना करीब नौ महीने पुराना गठबंधन तोड़ लिया और पार्टी ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी यानी एलएसपी से गठबंधन का ऐलान किया है. आपको बता दें कि एलएसपी भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी की पार्टी है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए जींद उप चुनाव में  ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) को पारिवारिक कलह के बीच हार का सामना करना पड़ा. पार्टी के उम्मीदवार उम्मेद सिंह रेढू की जमानत तक जब्त हो गई.

हाथी की मूर्तियों पर खर्च पैसे लौटाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया

बसपा हरियाणा के प्रभारी मेघराज ने कहा, ‘बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बसपा ने आज आईएनएलडी से गठबंधन खत्म कर दिया और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (एसएसपी) से गठबंधन कर लिया'. इस गठबंधन के तहत बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि एलएसपी लोकसभा की दो सीटों और विधानसभा की 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र से भाजपा के बागी सांसद सैनी ने पिछले साल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी' बनाई थी और उनके उम्मीदवार ने जींद उपचुनाव में आईएनएलडी के रेढू के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. हरियाणा में सत्तारूढ़ सत्तारूढ़ भाजपा ने जींद उपचुनाव में जीत दर्ज की जबकि जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला दूसरे नंबर पर रहे थे. (इनपुट-भाषा से भी)

मायावती की मुश्किलें बढ़ीं, SC ने कहा, हाथी की मूर्तियों पर खर्च पैसे वापस खजाने में जमा कराने चाहिये 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO- 'जब नेताजी ने मायावती को बहन नहीं बनाया तो अखिलेश की बुआ कैसे'