दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी सेना की भर्ती में चुनाव प्रचार करके फंस गए हैं. दरअसल, शनिवार को बीजेपी ने देशभर में विजय संकल्प बाइक रैली निकाली थी. मनोज तिवारी ने इस बाइक रैली में सेना की वर्दी पहन कर हिस्सा लिया जिसको लेकर उनपर सेना पर राजनीति करने और सैनिकों का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा ' बेशर्म बेशर्म बेशर्म. बीजेपी सांसद और दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनकर वोट मांग रहे हैं. बीजेपी-मोदी-शाह हमारे जवानों पर राजनीति कर रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं. और फिर देशभक्ति पर लेक्चर दे रहे हैं.'
अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे सीएम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने तो इसको सीधा सीधा अपराध बताया है. नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि ' दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सेना की यूनिफार्म पहनकर साफ तौर पर भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 171 का उल्लंघन करके अपराध किया है. 2016 में हुए पठानकोट हमले के बाद सेना ने चेतावनी दी थी कि कोई भी नागरिक सेना की वर्दी पहने का तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. मैं तिवारी और बीजेपी की बेशर्मी की भी बात नहीं कर रहा हूं लेकिन अपराध अपराध होता है.'
मनोज तिवारी का हमला: यू-टर्न के बादशाह हैं अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस AAP से चिरौरी कर रही
सोशल मीडिया पर इसको लेकर मनोज तिवारी आलोचना और सवालों से गिर गए. इसके बाद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि ' मैंने सेना की वर्दी इसलिए पहनी क्योंकि मुझे मेरी सेना पर गर्व है. मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं एकजुटता की अपनी भावना को व्यक्त कर रहा था. इसे अपमान की तरह क्यों लिया जाए? मैं हमारी सेना का सबसे ज़्यादा सम्मान करता हूं. इस तर्क से तो अगर कल को मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या वह जवाहरलाल नेहरू का अपमान हो जाएगा?'
मनोज तिवारी ने कहा- वादे का हूं पक्का, दूंगा 1 लाख रुपये का चंदा, मगर AAP को नहीं इनको...
दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 सिर पर हैं. पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद जिस तरह भारतीय वायुसेना ने सीमापार एयर स्ट्राइक की और उसके बाद जिस तरह के हालात बने. उसको लेकर देश में सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर सेना पर राजनीति करने के आरोप लगा रही हैं. विपक्षी पार्टियों में से कोई नेता कह रहा है कि बताया जाए कि एयरस्ट्राइक हमले में कितने आतंकवादी मारे गए तो कोई नेता एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है. जिसका जवाब देते हुए सत्ताधारी बीजेपी इन दलों से सेना के साथ राजनीति करने और देशहित से ऊपर दलित रखने का आरोप लगा रही है. ऐसे में मनोज तिवारी का सेना की वर्दी पहन के चुनावी कार्यक्रम करना ऐसा मुद्दा है जिसके जरिये वो बीजेपी को घेरने में लग गए हैं.
Video: अयोध्या पर सिसोदिया के बयान को लेकर मनोज तिवारी ने उठाया सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं